Home Blog Page 129

सुनने को भीड़ है सर-ए-महशर लगी हुई – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

0

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ भारतीय उपमहाद्वीप के एक विख्यात पंजाबी शायर थे. वे उर्दू शायरी के सबसे बड़े नाम में गिने जाते हैं. उनकी एक ग़ज़ल सुनिए – “सुनने को भीड़ है सर-ए-महशर लगी हुई”.

Faiz Ahmad Faiz

सुनने को भीड़ है सर-ए-महशर लगी हुई
तोहमत तुम्हारे इश्क़ की हम पर लगी हुई

रिन्दों के दम से आतिश-ए-मै के बग़ैर भी
है मैकदे में आग बराबर लगी हुई

आबाद कर के शहर-ए-ख़मोशाँ हर एक सू
किस खोज में है तेग़-ए-सितमगर लगी हुई

जीते थे यूँ तो पहले भी हम जाँ पे खेल कर
बाज़ी है अब ये जान से बढ़ कर लगी हुई

लाओ तो क़त्लनामा मेरा मैं भी देख लूँ
किस किस की मुहर है सर-ए-महज़र लगी हुई

आख़िर को आज अपने लहू पर हुई तमाम
बाज़ी मियान-ए-क़ातिल-ओ-ख़ंजर लगी हुई

सच हैं हमीं को आप के शिकवे बजा न थे – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

0

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ भारतीय उपमहाद्वीप के एक विख्यात पंजाबी शायर थे. वे उर्दू शायरी के सबसे बड़े नाम में गिने जाते हैं. उनकी एक ग़ज़ल सुनिए – “सच हैं हमीं को आप के शिकवे बजा न थे”.

Faiz Ahmad Faiz

सच हैं हमीं को आप के शिकवे बजा न थे
बेशक सितम जनाब के सब दोस्ताना थे

हाँ जो जफ़ा भी आप ने की क़ायेदे से की
हाँ हम ही काराबंद-ए-उसूल-ए-वफ़ा न थे

आये तो यूँ तो के जैसे हमेशा के मेहरबाँ
भूले तो यूँ के गोया कभी आशना न थे

क्यों दाद-ए-ग़म हम ने तलब की, बुरा किया
हम से जहाँ में कुश्ता-ए-ग़म और क्या न थे

गर फ़िक्र-ए-ज़ख़्म की तो ख़तावार हैं के हम
क्यों महव-ए-मध-ए-ख़ूबी-ए-तेग़-ए-अदा न थे

हर चारागर को चारागरी से गुरेज़ था
वर्ना हमें जो दुख थे बहुत लादवा न थे

लब पर है तल्ख़ि-ए-मय-ए-अय्याम वर्ना “फ़ैज़”
हम तल्ख़ि-ए-कलाम पर माइल ज़रा न थे

कब याद में तेरा साथ नहीं – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

0

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ भारतीय उपमहाद्वीप के एक विख्यात पंजाबी शायर थे. वे उर्दू शायरी के सबसे बड़े नाम में गिने जाते हैं. उनकी एक ग़ज़ल सुनिए – “कब याद में तेरा साथ नहीं”.

Faiz Ahmad Faiz

कब याद में तेरा साथ नहीं, कब हात में तेरा हात नहीं
सद शुक्र केः अपनी रातों में अब हिज्र की कोई रात नहीं

मुश्किल हैं अगर हालात वहाँ, दिल बेच आयें जाँ दे आयें
दिल वालो कूचः-ए-जानाँ में क्या ऐसे भी हालात नहीं

जिस धज से कोई मक़तल में गया वो शान सलामत रहती है
ये जान तो आनी जानी है, इस जाँ की तो कोई बात नहीं

मैदाने-वफ़ा दरबार नहीं, याँ नामो-नसब की पूछ कहाँ
आशिक़ तो किसी का नाम नहीं, कुछ इ’श्क़ किसी की ज़ात नहीं

गर बाज़ी इ’श्क़ की बाज़ी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाज़ी मात नहीं

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं – बशीर बद्र

0

Mil Bhi Jaate Hain (मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं) – This famous ghazal is penned by Basheer Badr and sung by Anup Jalota.

बशीर बद्र Basheer Badr

Singer – Mehdi Hasan
Lyrics – Basheer Badr

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं
हाये मौसम की तरह दोस्त बदल जाते हैं

हम अभी तक हैं गिरफ़्तार-ए-मुहब्बत यारो
ठोकरें खा के सुना था कि सम्भल जाते हैं

ये कभी अपनी जफ़ा पर न हुआ शर्मिन्दा
हम समझते रहे पत्थर भी पिघल जाते हैं

उम्र भर जिनकी वफ़ाओं पे भरोसा कीजे
वक़्त पड़ने पे वही लोग बदल जाते हैं

भीगी हुई आँखों का ये मंज़र न मिलेगा – बशीर बद्र

0

Bheegi Hui Aankhon (भीगी हुई आँखों का ये मंज़र न मिलेगा) – This famous ghazal is penned by Basheer Badr and sung by Mehdi Hasan.

बशीर बद्र Basheer Badr

Singer – Mehdi Hasan
Lyrics – Basheer Badr

भीगी हुई आँखों का ये मंज़र न मिलेगा
घर छोड़ के मत जाओ कहीं घर न मिलेगा

फिर याद बहुत आयेगी ज़ुल्फ़ों की घनी शाम
जब धूप में साया कोई सर पर न मिलेगा

आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा

इस ख़्वाब के माहौल में बे-ख़्वाब हैं आँखें
बाज़ार में ऐसा कोई ज़ेवर न मिलेगा

ये सोच लो अब आख़िरी साया है मुहब्बत
इस दर से उठोगे तो कोई दर न मिलेगा

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ना मिला – बशीर बद्र

0

Mohabbaton Mein Dikhawe Ki Dosti – This famous ghazal is penned by Basheer Badr and sung by Jagjit singh. Music has also been composed by Jagjit Singh

बशीर बद्र Basheer Badr

Singer – Jagjit Singh
Lyrics – Basheer Badr

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ना मिला Lyrics

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ना मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी ना मिला

घरों पे नाम थे, नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी ना मिला

तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड आया था
फिर इसके बाद मुझे कोई अजनबी ना मिला

बहुत अजीब है ये कुरबतों की दूरी भी
वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी ना मिला

खुदा की इतनी बड़ी कायनात में मैंने
बस एक शख्स को मांगा मुझे वही ना मिला

YouTube video

एक मुलाकात – अमृता प्रीतम

0

अमृता प्रीतम पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक थी. प्रस्तुत है उनकी एक बेहद चर्चित और खूबसूरत कविता जिसका शीर्षक है – “एक मुलाकात”.

Amrita Preetam

मैं चुप शान्त और अडोल खड़ी थी
सिर्फ पास बहते समुन्द्र में तूफान था……फिर समुन्द्र को खुदा जाने
क्या ख्याल आया
उसने तूफान की एक पोटली सी बांधी
मेरे हाथों में थमाई
और हंस कर कुछ दूर हो गया

हैरान थी….
पर उसका चमत्कार ले लिया
पता था कि इस प्रकार की घटना
कभी सदियों में होती है…..

लाखों ख्याल आये
माथे में झिलमिलाये

पर खड़ी रह गयी कि उसको उठा कर
अब अपने शहर में कैसे जाऊंगी?

मेरे शहर की हर गली संकरी
मेरे शहर की हर छत नीची
मेरे शहर की हर दीवार चुगली

सोचा कि अगर तू कहीं मिले
तो समुन्द्र की तरह
इसे छाती पर रख कर
हम दो किनारों की तरह हंस सकते थे

और नीची छतों
और संकरी गलियों
के शहर में बस सकते थे….

पर सारी दोपहर तुझे ढूंढते बीती
और अपनी आग का मैंने
आप ही घूंट पिया

मैं अकेला किनारा
किनारे को गिरा दिया
और जब दिन ढलने को था
समुन्द्र का तूफान
समुन्द्र को लौटा दिया….

अब रात घिरने लगी तो तूं मिला है
तूं भी उदास, चुप, शान्त और अडोल
मैं भी उदास, चुप, शान्त और अडोल
सिर्फ- दूर बहते समुन्द्र में तूफान है…..

वारिस शाह से – अमृता प्रीतम

0

अमृता प्रीतम पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक थी. प्रस्तुत है उनकी एक बेहद चर्चित और खूबसूरत कविता जिसका शीर्षक है – “वारिस शाह से “.

Amrita Preetam

आज वारिस शाह से कहती हूँ
अपनी कब्र में से बोलो
और इश्क की किताब का
कोई नया वर्क खोलो
पंजाब की एक बेटी रोई थी
तूने एक लंबी दास्तान लिखी
आज लाखों बेटियाँ रो रही हैं,
वारिस शाह तुम से कह रही हैं
ऐ दर्दमंदों के दोस्त
पंजाब की हालत देखो
चौपाल लाशों से अटा पड़ा हैं,
चिनाव लहू से भरी पड़ी है
किसी ने पाँचों दरिया में
एक जहर मिला दिया है
और यही पानी
धरती को सींचने लगा है
इस जरखेज धरती से
जहर फूट निकला है
देखो, सुर्खी कहाँ तक आ पहुँची
और कहर कहाँ तक आ पहुँचा
फिर जहरीली हवा वन जंगलों में चलने लगी
उसमें हर बाँस की बाँसुरी
जैसे एक नाग बना दी
नागों ने लोगों के होंठ डस लिये
और डंक बढ़ते चले गये
और देखते देखते पंजाब के
सारे अंग काले और नीले पड़ गये
हर गले से गीत टूट गया
हर चरखे का धागा छूट गया
सहेलियाँ एक दूसरे से छूट गईं
चरखों की महफिल वीरान हो गई
मल्लाहों ने सारी कश्तियाँ
सेज के साथ ही बहा दीं
पीपलों ने सारी पेंगें
टहनियों के साथ तोड़ दीं
जहाँ प्यार के नगमे गूँजते थे
वह बाँसुरी जाने कहाँ खो गई
और रांझे के सब भाई
बाँसुरी बजाना भूल गये
धरती पर लहू बरसा
क़ब्रें टपकने लगीं
और प्रीत की शहजादियाँ
मजारों में रोने लगीं
आज सब कैदो बन गए
हुस्न इश्क के चोर
मैं कहाँ से ढूँढ के लाऊँ
एक वारिस शाह और…

निवाला – अमृता प्रीतम

0

अमृता प्रीतम पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक थी. प्रस्तुत है उनकी एक बेहद चर्चित और खूबसूरत कविता जिसका शीर्षक है – “निवाला “.

Amrita Preetam

जीवन-बाला ने कल रात
सपने का एक निवाला तोड़ा
जाने यह खबर किस तरह
आसमान के कानों तक जा पहुँची

बड़े पंखों ने यह ख़बर सुनी
लंबी चोंचों ने यह ख़बर सुनी
तेज़ ज़बानों ने यह ख़बर सुनी
तीखे नाखूनों ने यह खबर सुनी

इस निवाले का बदन नंगा,
खुशबू की ओढ़नी फटी हुई
मन की ओट नहीं मिली
तन की ओट नहीं मिली

एक झपट्टे में निवाला छिन गया,
दोनों हाथ ज़ख्मी हो गये
गालों पर ख़राशें आयीं
होंटों पर नाखूनों के निशान

मुँह में निवालों की जगह
निवाले की बाते रह गयीं
और आसमान में काली रातें
चीलों की तरह उड़ने लगीं…

कुफ़्र – अमृता प्रीतम

0

अमृता प्रीतम पंजाबी के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक थी. प्रस्तुत है उनकी एक बेहद चर्चित और खूबसूरत कविता जिसका शीर्षक है – “आज हमने एक दुनिया बेची”.

Amrita Preetam

आज हमने एक दुनिया बेची
और एक दीन ख़रीद लिया
हमने कुफ़्र की बात की

सपनों का एक थान बुना था
एक गज़ कपड़ा फाड़ लिया
और उम्र की चोली सी ली

आज हमने आसमान के घड़े से
बादल का एक ढकना उतारा
और एक घूँट चाँदनी पी ली

यह जो एक घड़ी हमने
मौत से उधार ली है
गीतों से इसका दाम चुका देंगे