Bheegi Hui Aankhon (भीगी हुई आँखों का ये मंज़र न मिलेगा) – This famous ghazal is penned by Basheer Badr and sung by Mehdi Hasan.
Singer – Mehdi Hasan
Lyrics – Basheer Badr
भीगी हुई आँखों का ये मंज़र न मिलेगा
घर छोड़ के मत जाओ कहीं घर न मिलेगा
फिर याद बहुत आयेगी ज़ुल्फ़ों की घनी शाम
जब धूप में साया कोई सर पर न मिलेगा
आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा
इस ख़्वाब के माहौल में बे-ख़्वाब हैं आँखें
बाज़ार में ऐसा कोई ज़ेवर न मिलेगा
ये सोच लो अब आख़िरी साया है मुहब्बत
इस दर से उठोगे तो कोई दर न मिलेगा
- Listen to the Ghazal – Bheegi Hui Aankhon Ka (On Gaana)