Durga Maata Ke Bhajan – माता के भजन: The Navratri 2022 is here. It’s the month of september and the festive feeling is in the air. The Durga Puja 2022 begins the day one on 26th September 2022. So, without further waiting Let’s dive into some festive mood with soulful Durga Maata Ke Bhajan.
इस साल २०२२ के नवरात्री में सुनिए मन को आनंदित करने वाले श्री माता के भजन हिन्दी में. हम लेकर आये हैं माता के भजन हिन्दी में लिखित फॉर्म में जो आप डाउनलोड कर के भी पढ़ सकते हैं. माता के भजन के ऑडियो विडियो के साथ ही हम माता के भजन लिखित रूप में भी उपलब्ध करवा रहे हैं. कई बार ऐसा होता है, हमें भजन गाने का मन तो करता है, लेकिन हम उसके बोल भूल जाते हैं. ऐसे में ये पेज और इसमें दिए गए माता के भजन के लिरिक्स हिंदी में आपकी सहायता करेंगे.
- आगे बढ़ने से पहले, इस पेज को अभी बुकमार्क कर लें (BookMark This Page Now, for future use).
माँ दुर्गा का पर्व शादीय नवरात्र 26 सितंबर 2022 (Shardiya Navratri 2022 start date) से शुरू होगा और 5 अक्टूबर 2022 (Shardiya Navratri 2022 End date) को समाप्त हो जाएगा. नवरात्रि के अवसर पर हम लेकर आये हैं कुछ चुनिन्दा दुर्गा माता के भजन(Durga Maata Bhajan). वैसे तो दुर्गा माँ के कई सारे भजन हैं, और हमारे पास भी अच्छा कलेक्शन है. उन सारे माता के भजन को हम यहाँ एक साथ सूचिबद्द कर रहे हैं ताकि आपको कहीं और जाने की जरूरत न पड़े.
नौ दिन हम माँ दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित करते हैं. नौ दिन भक्त व्रत रखकर हम सभी भक्ति भाव से माँ दुर्गा की पूजा-अचर्ना करते हैं, तो फिर भक्ति में लीन होकर जगराते, भजन-कीर्तन और गरबे भी करते हैं. और बस इसलिए हम लेकर आये हैं ये माता के भजन हिंदी में और उसके लिरिक्स की सूचि.
आपको इसमें लखबीर सिंह लक्खा, अनुराधा पौडवाल, बबला मेहता, हरिहरन, सोनू निगम के दुर्गा माँ के भजन मिलेंगे. बहुत से दुर्गा माता के भजनों को हम फिल्मों में भी देखते आये हैं, उसकी भी अलग सूचि हमनें बनायीं है.
Durga Maata Ke Bhajan (Non Film) – माता के भजन
दुर्गा माँ के भजन या ये कहें माता की भेंटें जैसे गानों और एल्बम का सिलसिला बेहद पुराना है. शुरू से माता की भेंटें एल्बम बनते आई हैं. लेकिन गुलशन कुमार ने अपनी टीसीरीज म्यूजिक कंपनी के जरिये माता के भजन को पूरे देश में बेहद लोकप्रिय बना दिया. कुछ भजन जैसे ‘बेटा जो बुलाये माँ को’ बेहद लोकप्रिय हो गए और माता के भजन केटेगरी एल्बम को एक जगह दे दी. इस सूचि में आपको वैसे ही चुनिन्दा दुर्गा माँ के भजन हिंदी में मिलेंगे.
Durga Maata ke Bhajan For Navratri 2022 List
इस लिस्ट में आप अपने पसंद के माता के भजन और उसके लिरिक्स देख सकते हैं.
Durga Maa Songs Movies (माता के भजन जैसे गीत फिल्मों से)
दुर्गा माँ की भेंटें एल्बम तो खूब लोकप्रिय है ही, बहुत से फिल्मों में भी दुर्गा माँ और माता के भजन या ये कह लें दुर्गा माँ के लिए गाने लिखे गए हैं. उन सारे गानों को हमनें एक जगह एकत्रित किया है. आप उन गानों को सुन सकते हैं और उसके लिरिक्स भी देख सकते हैं.
Durga Maa Bhajan/Songs For Navratri 2022 List (From Films)
इस लिस्ट में आप अपने पसंद के फिल्मों में दिखाए गए दुर्गा माँ के गानों और उसके लिरिक्स देख सकते हैं.
Durga Maata Ke Bhajan Audio and Video माता के भजन के विडियो और ऑडियो
नीचे दिए गए यूट्यूब प्लेलिस्ट में बहुत से दुर्गा माँ के भजन और गाने हैं जिसका आप इस नवरात्रि आनंद ले सकते हैं. प्लेलिस्ट तक पहुँचने के लिए नीचे दिए गए विडियो को क्लिक करें या फिर इस लिंक पर जाएँ – Durga Maa Bhajan Youtube Playlist.
Durga Maata Ke Bhajan Lyrics माता के भजन लिखित रूप में
यहाँ से आप पढ़ सकते हैं दुर्गा माँ भजन लिरिक्स का लिस्ट जो लिखित रूप में हमारे पास उपलब्ध है. ये सारे दुर्गा माता के भजन हिंदी में उपलब्ध है. इसमें सिर्फ लिरिक्स दिया गया है, और उन सभी माता के भजनों को आप किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म से डाउनलोड कर सुन सकते हैं. ये स्ट्रीमिंग आप्शन नीचे दिए गए हैं.
Durga Maata Bhajan Audio माता के भजन mp3
माँ दुर्गा के भजन को mp3 में सुनने के लिए ये स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म पर जा कर आप सुन सकते हैं. यहाँ आपको और भी अन्य भजन मिल जायेंगे –