Momin Khan Momin

Momin Khan Momin Momin Khan Momin (1800–14 May 1852) was a late Mughal era poet known for his Urdu ghazals. A lesser-known contemporary of Ghalib and Zauq, he used “Momin” as his nom de plume. His grave is located in the Mehdiyan cemetery in Maulana Azad Medical College, Delhi. Momin is known for his particular Persianized style and the beautiful use of his ‘takhallus’.

मोमिन ख़ाँ मोमिन एक मशहूर उर्दू कवि थे। ये हकीम, ज्योतिषी और शतरंज के खिलाड़ी भी थे। कहा जाता है मिर्ज़ा ग़ालिब ने इनके शेर ‘तुम मेरे पास होते हो गोया जब कोई दूसरा नही होता’ पर अपना पूरा दीवान देने की बात कही थी।

मोमिन ख़ाँ की ज़िंदगी और शायरी पर दो चीज़ों ने बहुत गहरा असर डाला। एक इनकी रंगीन मिज़ाजी और दूसरी इनकी धार्मिकता। लेकिन इनकी ज़िंदगी का सबसे दिलचस्प हिस्सा इनके प्रेम प्रसंगों से ही है। मुहब्बत ज़िंदगी का तक़ाज़ा बन कर बार-बार इनके दिलोदिमाग़ पर छाती रही। इनकी शायरी पढ़ कर महसूस होता है कि शायर किसी ख़्याली नहीं बल्कि एक जीती-जागती महबूबा के इश्क़ में गिरफ़्तार है।

(Source: As read on Wikipedia)

Momin Khan Momin Shayari

सभी कविताओं की सूचि के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. फ़िलहाल हमारे संग्रह में सिमित कवितायें हैं, हम प्रतिदिन और कविताओं को सूचीबद्ध कर रहे हैं. इस पेज को आप चाहे तो बुकमार्क भी कर सकते हैं.

Some Latest Added Poems of Momin Khan Momin

हाल में प्रकाशित हुई कविताओं की यह एक छोटी सी लिस्ट है. बाकी कविताओं के लिस्ट के लिए ऊपर दिए गए टैग लिंक को क्लिक करें.

Momin Khan Momin Chuninda Sher Shayari

  • दीदा-ए-हैराँ ने तमाशा किया
    देर तलक वो मुझे देखा किया
  • तुम मिरे पास होते हो गोया
    जब कोई दूसरा नहीं होता

  • चारा-ए-दिल सिवाए सब्र नहीं
    सो तुम्हारे सिवा नहीं होता

  • सोज़-ए-ग़म से अश्क का एक एक क़तरा जल गया
    आग पानी में लगी ऐसी कि दरिया जल गया

  • तू कहाँ जाएगी कुछ अपना ठिकाना कर ले
    हम तो कल ख़्वाब-ए-अदम में शब-ए-हिज्राँ होंगे

  • साहब ने इस ग़ुलाम को आज़ाद कर दिया
    लो बंदगी कि छूट गए बंदगी से हम

  • मानूँगा नसीहत पर सुनता मैं तो क्या करता
    कि हर हर बात में नासेह तुम्हारा नाम लेता था

  • बे-ख़ुद थे ग़श थे महव थे दुनिया का ग़म था
    जीना विसाल में भी तो हिज्राँ से कम था

  • क्या जाने क्या लिखा था उसे इज़्तिराब में
    क़ासिद की लाश आई है ख़त के जवाब में

  • डरता हूँ आसमान से बिजली गिर पड़े
    सय्याद की निगाह सू-ए-आशियाँ नहीं

  • है कुछ तो बात ‘मोमिन’ जो छा गई ख़मोशी
    किस बुत को दे दिया दिल क्यूँ बुत से बन गए हो

  • माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की
    आख़िर तो दुश्मनी है असर को दुआ के साथ

  • तुम हमारे किसी तरह हुए
    वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता