Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Lyrics – The song Duniya Se Door Jaa Raha Hoon is from the movie Aarzoo. This is Durga Maata Ke Songs from the movie. Sonu Nigam has sung the Duniya Se Door Jaa Raha Hoon song while Anu Malik has composed the music. Anand Bakshi has penned the Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Lyrics.
Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Lyrics (दुनियाँ से दूर जा रहा हूँ,)
हे माई मेरी सच्चियाँ जोता वाली,
माता तेरी सदा ही जय,
ओ माँ, मेरी माँ।
दुनियाँ से दूर जा रहा हूँ,
मैं तेरे पास आ रहा हूँ,
दुनियाँ से दूर जा रहा हूँ,
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ
जय माता, जय माता
हर आता, हर जाता
ये गाता, जय माता,
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ
दुनिया से, दुनिया से दूर जा रहा हूँ
मैं तेरे पास आ रहा हूँ,
दुनियाँ से दूर जा रहा हूँ,
मैं तेरे पास आ रहा हूँ,
(दुनियाँ से दूर जा रहा हूँ,
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ)
जय माता, जय माता,
हर आता, हर जाता
जय माता, जय माता,
हर आता, हर जाता
ये गाता, जय माता।
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ,
साँचा है तेरा दरबार माता,
झूठा ये संसार माता,
साँचा है तेरा दरबार माता
झूठा ये संसार माता,
मैं तोड़ आया हर एक नाता,
माँ सब ने मुझको ठुकरा दिया है,
माँ सब ने मुझकों ठुकरा दिया है,
मैं सबको, मैं सबको ठुकरा रहा हूँ
माँ तेरे पास आ रहा हूँ,
दुनिया से दूर जा रहा हूँ,
मैं तेरे पास आ रहा हूँ,
ए काश मेरा भी कोई होता,
मेरे लिए कोई हँसता रोता
(ए क़ाश मेरा भी कोई होता,
मेरे लिए कोई हँसता रोता)
हर फूल ना मुझको काँटे चुभोता,
आशा निराशा का दीप बनके,
आशा निराशा का दीप बन के,
मैं जलता, मैं जलता बुझता रहा हूँ
माँ तेरे पास आ रहा हूँ,
दुनिया से दूर जा रहा हूँ,
मैं तेरे पास आ रहा हूँ।
जय माता, जय माता
हर आता, हर जाता
जय माता, जय माता
हर आता, हर जाता
ये गाता, जय माता।
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ,
शेरों पे करती है तु सवारी,
ये चाँद सूरज तेरे पुजारी,
शेरों पे करती है तू सवारी,
ये चाँद सूरज तेरे पुजारी,
राजा भी तेरे दर भिखारी,
फैला दे अपनी ममता का आँचल,
फैला दे अपनी ममता का आंचल
मैं हाथ, मैं हाथ फैला रहा हूँ,
माँ तेरे पास आ रहा हूँ,
दुनिया से दूर जा रहा हूँ,
मैं तेरे पास आ रहा हूँ,
माँ मेरी माँ,
माँ मैं आ रहा हूँ,
माँ मैं आ रहा हूँ,
पास तेरे ऐ माँ,
माँ मैं आ रहा हूँ,
जय कारा शेरा वाली दा
बोल साँचे दरबार की जय,
माँ शेरावालिये, माँ मेहरां वालिए,
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
माँ शेरावालिये, माँ मेहरावालिये
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
ऊँचे पहाड़ांवालिये, ऊँचे पहाड़ांवालिये
माँ शेरावालिये, माँ मेहरावालिये,
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
साँचा दरबार तेरा तू नहीं तो कौन मेरा।
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
माँ शेरावालिये, माँ मेहरावालिये
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
कर दे कृपा, ऊँचे ऊँचे मंदिराँ वालिए,
ऊँचे ऊँचे मंदिराँ वालिए,
माँ शेरावालिये, माँ मेहरां वालिए,
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
माँ शेरावालिये, माँ मेहरावालिये
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
ऊँचे पहाड़ांवालिये, ऊँचे पहाड़ांवालिये
माँ शेरावालिये, माँ मेहरावालिये,
माँ लाटा वालिये, माँ जोता वालिये,
सारे बोलो, जय माता दी,
जम के बोलो, जय माता दी,
प्रेम से बोलों, जय माता दी,
जोर से बोलो , जय माता दी,
मैं नहीं सुणियां, जय माता दी,
दिल से बोलो, जय माता दी,
आवाज नहीं आयी, जय माता दी,
मिलके बोलो, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
ओ माँ, मैं आ गया,
ओ माँ, मैं आ गया
Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Song Details
Movie: Aarzoo
Title: Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Lyrics
Singer: Sonu Nigam
Music: Anu Malik
Lyrics: Anand Bakshi
Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Video Song
Loved the Duniya Se Door Jaa Raha Hoon Lyrics? Now watchh the video from the movie Aarzoo starring Akshay Kumar, Madhuri Dixit & Saif Ali Khan.