मोहसिन नकवी उर्दू शायरी के एक बड़े नाम वाले शायर हैं. उनकी लिखी हुई एक ग़ज़ल आज पढ़िए – “तमाम शब् जहाँ जलता है इक उदास दिया”
तमाम शब् जहाँ जलता है इक उदास दिया
हवा की राहों में इक ऐसा घर भी आता है
वो मुझे टूट के चाहेगा, छोड़ जायेगा
मुझे खबर थी उसे ये हुनर भी आता है
वफ़ा की कौन सी मंजिल पे छोड़ा है उस ने
के वो याद हमें भूल कर भी आता है
इसीलिए मैं किसी शब् न सो सका “मोहसिन”
वो माहताब कभी बाम पर भी तो आता है