दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है – जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

Duniya Jise Kahte hain – This ghazal has been penned by Nida Fazli and has been sung by Jagjit singh and Chitraa singh. Music has been also composed by Jagjit, Chitra.

Duniya Jise Kahte hain Jagjit Singh Chitra singh nida fazli

Song :- Duniya Jise Kahte hain
Singer :- Jagjit Singh, Chitra Singh
Music Director :- Jagjit Singh, Chitra Singh
Lyricist :- Nida Fazli

दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है

दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है खो जाये तो सोना है

अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है

ये वक्त जो तेरा है, ये वक्त जो मेरा
हर गाम पर पहरा है, फिर भी इसे खोना है

आवारा मिज़ाजी ने फैला दिया आंगन को
आकाश की चादर है धरती का बिछौना है

YouTube video