राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं – बशीर बद्र

शीर बद्र को उर्दू शायरी के एक बड़े नाम हैं. आज उनकी शायरी “राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं” पढ़े और इसे गीत के रूप में भी सुने. यूट्यूब का लिंक नीचे है.

basheer badra

राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
उसको तलाश करते रहे जो मिला नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
राहों में कौन आया गया
बेआस खिड़कियाँ है सितारे उदास है
बेआस खिड़कियाँ है सितारे उदास है
आंखो में आज नींद का कोसो पता नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
उसको तलाश करते रहे जो मिला नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
राहों में कौन आया गया

दिल में उसी तराह से है बचपन की एक याद
दिल में उसी तराह से है बचपन की एक याद
शायद अभी कली को हवा ने छुआ नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
उसको तलाश करते रहे जो मिला नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
राहों में कौन आया गया

चेहरे पे आंसुओं ने लिखी है कहानिया
चेहरे पे आंसुओं ने लिखी है कहानिया
आईना देखने का मुझे होंसला नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
उसको तलाश करते रहे जो मिला नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
राहों में कौन आया गया कुछ पता नहीं
राहों में कौन आया गया.

YouTube video