लज़्ज़ते आग़ोशे शब से थक गया है माहताब – मख़दूम मुहिउद्दीन

मख़दूम मुहिउद्दीन जिन्हें शायर-ए-इन्क़िलाब (क्रांति का कवि) भी कहा जाता है, प्रस्तुत है उन्हीं की एक बेहद मशहूर ग़ज़ल “लज़्ज़ते आग़ोशे शब से थक गया है माहताब”

Makhdoom Mohiuddin

लज़्ज़ते आग़ोशे शब से थक गया है माहताब
रात की रानी ने उससे छीन ली रुहे शबाब ।

लड़खड़ाता ऊँघता है जानिबे मग़रिब रवा
ज़र्द चेहरे पर अयाँ लब हाय लैला के निशाँ ।

रिन्द-ए-शब बेदार, जा सो जा, सियाही ओढ़कर
ख़्वाबे-शीरीं के मज़े ले पहलुए शब छोड़कर ।

मौत तेरी, ज़िंदगी-ए-महर का पैगाम है
मरमरीं दस्ते-सहर में देख रंगीं जाम है ।