कब वो सुनता है कहानी मेरी – मिर्ज़ा ग़ालिब

Presenting the ghazal “Kab Wo Sunta Hai Kahani Meri”, written by the Urdu Poet Mirza Ghalib.

Mirza Ghalib Shayari - Urdu Shayari Ghazal and Sher of Ghalib

कब वो सुनता है कहानी मेरी

कब वो सुनता है कहानी मेरी
और फिर वो भी ज़बानी मेरी

ख़लिश-ए-ग़म्ज़ा-ए-ख़ूँ-रेज़ पूछ
देख ख़ूँनाबा-फ़िशानी मेरी

क्या बयाँ कर के मिरा रोएँगे यार
मगर आशुफ़्ता-बयानी मेरी

हूँ ज़-ख़ुद रफ़्ता-ए-बैदा-ए-ख़याल
भूल जाना है निशानी मेरी

मुतक़ाबिल है मुक़ाबिल मेरा
रुक गया देख रवानी मेरी

क़द्र-ए-संग-ए-सर-ए-रह रखता हूँ
सख़्त अर्ज़ां है गिरानी मेरी

गर्द-बाद-ए-रह-ए-बेताबी हूँ
सरसर-ए-शौक़ है बानी मेरी

दहन उस का जो मालूम हुआ
खुल गई हेच मदानी मेरी

कर दिया ज़ोफ़ ने आजिज़ ‘ग़ालिब’
नंग-ए-पीरी है जवानी मेरी