जाने वालों से राब्ता रखना – निदा फ़ाज़ली

निदा फ़ाज़ली हिन्दी और उर्दू के मशहूर शायर थे. इन्होने कई हिन्दी फिल्मों के लिये गाने लिखे हैं और कई शानदार ग़ज़लें जो बेहद मशहूर हैं. आज देखते हैं उनकी एक खूबसूरत रचना “जाने वालों से राब्ता रखना”.

Nida Fazli

जाने वालों से राब्ता रखना
दोस्तो रस्म-ए-फातिहा रखना

घर की तामीर चाहे जैसी हो
इसमें रोने की कुछ जगह रखना

मस्जिदें हैं नमाजियों के लिए
अपने घर में कहीं खुदा रखना

जिस्म में फैलने लगा है शहर
अपनी तन्हाईयाँ बचा रखना

उमर करने को है पचास को पार
कौन है किस जगह पता रखना