ख़ुदा-ए-सुखन मोहम्मद तकी उर्फ मीर तकी “मीर” जो उर्दू एवं फ़ारसी भाषा के महान शायर थे, उनकी ग़ज़ल “यार बिन तल्ख़ ज़िंदगनी थी” पढ़िए.
यार बिन तल्ख़ जिंदगानी थी
दोस्ती मुद्दई-ए-जानी थी
शेब में फ़ायदा त’म्मुल का
सोचना तब था जब जवानी थी
मेरे क़िस्से से सब की नींदें गईं
कुछ अजब तौर की कहानी थी
कू-ए-क़ातिल से बच के निकला ख़िज़्र
इसी में उस की ज़िंदगनी थी
फ़ित्र पर भी था ‘मीर’ के इक रंग
कफ़नी पहनी तो ज़ाफ़रानी थी