हम मुहब्बत की छाँव में सोते थे – मख़दूम मुहिउद्दीन

मख़दूम मुहिउद्दीन जिन्हें शायर-ए-इन्क़िलाब (क्रांति का कवि) भी कहा जाता है, प्रस्तुत है उन्हीं की एक बेहद मशहूर ग़ज़ल “हम मुहब्बत की छाँव में सोते थे ”

Makhdoom Mohiuddin

हम मुहब्बत की छाँव में सोते थे जब
ख़ार भी फूल मालूम होते थे जब ।
इब्तेदा-ए-जुनूँ की वो एक बात थी
वो मुहब्बत की तारों भरी रात थी ।
दिल के तारों से मिज़राब टकरा गया
आतिशें ले उठी क़ैफ़-सा छा गया ।
हुस्न का वार जो था वो भरपूर था
जिसको देखा नज़र भर के वो तूर था ।
दिल को एक बार सब धो गईं बिजलियाँ
मेरी रग-रग में हल हो गईं बिजलियाँ ।
दर्दे-दिल का बहाना बनी दिल्लगी
आँसुओं का फ़साना बनी दिल्लगी ।
पल के पल में बदलने लगी ज़िंदगी
ग़म के साँचों में ढलने लगी ज़िंदगी ।
चाह का दिन ढला शाम होने लगी
दिल धड़कने लगा आँख रोने लगी ।
रात और दिन यूँ ही आते जाते रहे
हुस्न और इश्क़ तकमील पाते रहे ।