Durga Chalisa Lyrics in Hindi – श्री दुर्गा चालीसा एक बेहद ही महत्वपूर्ण पाठ है. वैसे तो दुर्गा चालीसा नवरात्री के दिनों में पाठ किया जाता है, लेकिन उसके अलावा भी नित्य दुर्गा चालीसा पाठ करने से माँ दुर्गा अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं और उनके हर संकट को हर लेती हैं. माँ दुर्गा अपने भक्तों का सदा कल्याण करती हैं, और इसी वजह से इन्हें जगतजननी माँ कल्याणी भी कहा जाता है. आज इस पोस्ट में हम आपके सामने माँ दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa Lyrics in Hindi PDF) को प्रस्तुत कर रहे हैं. और इसके साथ ही हम एक फ्री पीडीएफ फाइल दे रहे हैं जिसमें इस दुर्गा चालीसा का व्याख्या भी है.
Shri Durga Chalisa Lyrics in Hindi (दुर्गा चालीसा हिंदी)
मां दुर्गा चालीसा
नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहूं लोक फैली उजियारी॥
शशि ललाट मुख महाविशाला।
नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥
तुम संसार शक्ति लै कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥
रूप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।
परगट भई फाड़कर खम्बा॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।
श्री नारायण अंग समाहीं॥
क्षीरसिन्धु में करत विलासा।
दयासिन्धु दीजै मन आसा॥
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥
श्री भैरव तारा जग तारिणी।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥
केहरि वाहन सोह भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी॥
कर में खप्पर खड्ग विराजै।
जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥
नगरकोट में तुम्हीं विराजत।
तिहुंलोक में डंका बाजत॥
शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।
रक्तबीज शंखन संहारे॥
महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥
परी गाढ़ संतन पर जब जब।
भई सहाय मातु तुम तब तब॥
अमरपुरी अरु बासव लोका।
तब महिमा सब रहें अशोका॥
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥
जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥
शंकर आचारज तप कीनो।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥
शक्ति रूप का मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछितायो॥
(Download The Durga Chalisa Lyrics in Hindi PDF EBook Free)
शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी॥
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥
आशा तृष्णा निपट सतावें।
रिपू मुरख मौही डरपावे॥
शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥
करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥
दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥
देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥
Shri Durga Chalisa Lyrics in English Font
Namo Namo Durge Sukh Karani,
Namo Namo Ambe Dukh Harani.
Nirankar Hai Jyoti Tumhari
Tihun Lok Pheli Ujayari.
Shashi Lalat Mukh Maha Vishala,
Netra Lal Brikuti Vikrala.
Roop Matu Ko Adhika Suhave,
Daras Karat Jan Ati Sukh Pave.
Tum Sansar Shakti Laya Kina,
Palan Hetu Anna Dhan Dina.
Annapurna Hui Jag Pala,
Tumhi Adi Sundari Bala.
Pralaya Kal Sab Nashan Hari,
Tum Gauri Shiv Shankar Pyari.
Shiv Yogi Tumhare Gun Gave,
Brahma Vishnu Tumhe Nit Dhyaven.
Roop Saraswati Ko Tum Dhara,
De Subudhi Rishi Munin Ubara
Dharyo Roop Narsimha Ko Amba,
Pragat Bhayin Phar Kar Kamba.
Raksha Kari Prahalad Bachayo,
Hiranakush Ko Swarg Pathayo.
Lakshmii Roop Dharo Jag Mahi,
Shree Narayan Ang Samahi
Ksheree Sindhu Karat Vilasa,
Daya Sindhu Deejay Man Aasa
(Download The Durga Chalisa Lyrics in Hindi PDF EBook Free)
Hingalaj Mein Tumhi Bhavani,
Mahima Amit Na Jaat Bakhani
Matangi Dhoomavati Mata,
Bhuvneshwari Bagala Sukhdata
Shree Bairav Tara Jog Tarani,
Chin-Na Bhala Bhav Dukh Nivarani.
Kehari Vahan Soh Bhavani,
Langur Veer Chalat Agavani
Kar Men Khappar Khadag Viraje,
Jako Dekh Kal Dar Bhaje.
Sohe Astra Aur Trishoola,
Jase Uthata Shatru Hiya Shoola
Nagarkot Mein Tumhi Virajat,
Tihun Lok Mein Danka Bajat
Shumbhu Nishumbhu Danuja Tum Mare,
Rakta-Beeja Shankhan Samhare.
Mahishasur Nripa Ati Abhimani,
Jehi Agha Bhar Mahi Akulani
Roop Kaaral Kalika Dhara,
Sen Sahita Tum Tin Samhara
Pari Garha Santan Par Jab Jab,
Bhayi Sahaya Matu Tum Tab Tab
Amarpuri Aru Basava Loka,
Tava Mahima Sab Rahen Asoka
Jwala Mein Hai Jyoti Tumhari,
Tumhen Sada Pujan Nar Nari
Prem Bhakti Se Jo Yash Gaye,
Dukh-Daridra Nikat Nahin Ave
Dhyave Tumhen Jo Nar Man Laee,
Janam-Maran Tako Chuti Jaee.
Jogi Sur-Muni Kahat Pukari,
Jog Na Ho Bin Shakti Tumhari
Shankar Aacharaj Tap Keenhon,
Kam, Krodh Jeet Sab Leenhon
Nisidhin Dhyan Dharo Shanker Ko,
Kahu Kal Nahin Sumiron Tum Ko
Shakti Roop Ko Maram Na Payo,
Shakti Gayi Tab Man Pachitayo
Sharnagat Hui Keerti Bakhani,
Jai Jai Jai Jagdamb Bhavani
Bhayi Prasanna Aadi Jagdamba,
Dayi Shakti Nahin Keen Vilamba
Mokun Matu Kashta Ati Ghero,
Tum Bin Kaun Hare Dukh Mero
Asha Trishna Nipat Sataven,
Moh Madadik Sab Binsaven
Shatru Nash Keeje Maharani,
Sumiron Ekachita Tumhen Bhavani
Karo Kripa Hey Matu Dayala
Riddhi-Siddhi De Karahu Nihala
Jab Lagi Jiyoon Daya Phal Paoon,
Tumro Yash Mein Sada Sunaoon,
Durga Chalisa Jo Gaye,
Sab Sukh Bhog Parampad Pave
Devidas Sharan Nij Jani,
Karahu Kripa Jagdamb Bhavani
Durga Chalisa Lyrics With Hindi Meaning
सुख प्रदान करने वाली मां दुर्गा को मेरा नमस्कार है।
दुख हरने वाली मां श्री अम्बा को मेरा नमस्कार है।
आपकी ज्योति का प्रकाश असीम है
जिसका तीनों लोको (पृथ्वी, आकाश, पाताल) में प्रकाश फैल रहा है।
आपका मस्तक चन्द्रमा के समान और मुख अति विशाल है।
नेत्र रक्तिम एवं भृकुटियां विकराल रूप वाली हैं।
मां दुर्गा का यह रूप अत्यधिक सुहावना है
इसका दर्शन करने से भक्तजनों को परम सुख मिलता है।
संसार के सभी शक्तियों को आपने अपने में समेटा हुआ है
जगत के पालन हेतु अन्न और धन प्रदान किया है।
अन्नपूर्णा का रूप धारण कर आप ही जगत पालन करती हैं
और आदि सुन्दरी बाला के रूप में भी आप ही हैं।
प्रलयकाल में आप ही विश्व का नाश करती हैं
भगवान शंकर की प्रिया गौरी-पार्वती भी आप ही हैं।
शिव व सभी योगी आपका गुणगान करते हैं
ब्रह्मा-विष्णु सहित सभी देवता नित्य आपका ध्यान करते हैं।
आपने ही मां सरस्वती का रूप धारण कर
ऋषि-मुनियों को सद्बुद्धि प्रदान की और उनका उद्धार किया।
हे अम्बे माता! आप ही ने श्री नरसिंह का रूप धारण किया था
और खम्बे को चीरकर प्रकट हुई थीं।
आपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करके हिरण्यकश्यप को
स्वर्ग प्रदान किया, क्योकिं वह आपके हाथों मारा गया।
लक्ष्मीजी का रूप धारण कर आप ही क्षीरसागर में
श्री नारायण के साथ शेषशय्या पर विराजमान हैं।
क्षीरसागर में भगवान विष्णु के साथ विराजमान
हे दयासिन्धु देवी! आप मेरे मन की आशाओं को पूर्ण करें।
(Download The Durga Chalisa Lyrics in Hindi PDF EBook Free)
हिंगलाज की देवी भवानी के रूप में आप ही प्रसिद्ध हैं।
आपकी महिमा का बखान नहीं किया जा सकता है।
मातंगी देवी और धूमावाती भी आप ही हैं भुवनेश्वरी और
बगलामुखी देवी के रूप में भी सुख की दाता आप ही हैं।
श्री भैरवी और तारादेवी के रूप में आप जगत उद्धारक हैं।
छिन्नमस्ता के रूप में आप भवसागर के कष्ट दूर करती हैं।
वाहन के रूप में सिंह पर सवार हे भवानी!
लांगुर (हनुमान जी) जैसे वीर आपकी अगवानी करते हैं।
आपके हाथों में जब कालरूपी खप्पर व खड्ग होता है
तो उसे देखकर काल भी भयग्रस्त हो जाता है।
हाथों में महाशक्तिशाली अस्त्र-शस्त्र और त्रिशूल उठाए हुए
आपके रूप को देख शत्रु के हृदय में शूल उठने लगते है।
नगरकोट वाली देवी के रूप में आप ही विराजमान हैं।
तीनों लोकों में आपके नाम का डंका बजता है।
हे मां! आपने शुम्भ और निशुम्भ जैसे राक्षसों का संहार किया व रक्तबीज
तथा शंख राक्षस का भी वध किया।
अति अभिमानी दैत्यराज महिषासुर के
पापों के भार से जब धरती व्याकुल हो उठी।
तब काली का विकराल रूप धारण कर
आपने उस पापी का सेना सहित सर्वनाश कर दिया।
हे माता! संतजनों पर जब-जब विपदाएं आईं
तब-तब आपने अपने भक्तों की सहायता की है।
हे माता! जब तक ये अमरपुरी और सब लोक
विधमान हैं तब आपकी महिमा से सब शोकरहित रहेंगे।
हे मां! श्री ज्वालाजी में भी आप ही की ज्योति जल रही है।
नर-नारी सदा आपकी पुजा करते हैं।
प्रेम, श्रद्धा व भक्ति सेजों व्यक्ति आपका गुणगान करता है,
दुख व दरिद्रता उसके नजदीक नहीं आते।
जो प्राणी निष्ठापूर्वक आपका ध्यान करता है
वह जन्म-मरण के बन्धन से निश्चित ही मुक्त हो जाता है।
योगी, साधु, देवता और मुनिजन पुकार-पुकारकर कहते हैं
की आपकी शक्ति के बिना योग भी संभव नहीं है।
शंकराचार्यजी ने आचारज नामक तप करके
काम क्रोध, मद, लोभ आदि सबको जीत लिया।
उन्होने नित्य ही शंकर भगवान का ध्यान किया
लेकिन आपका स्मरण कभी नहीं किया।
आपकी शक्ति का मर्म (भेद) वे नहीं जान पाए
जब उनकी शक्ति छिन गई, तब वे मन-ही-मन पछताने लगे।
आपकी शरण आकार उनहोंने आपकी कीर्ति का
गुणगान करके जय जय जय जगदम्बा भवानी का उच्चारण किया।
हे आदि जगदम्बाजी! तब आपने प्रसन्न होकर
उनकी शक्ति उन्हें लौटाने में विलम्ब नहीं किया।
हे माता! मुझे चारों ओर से अनेक कष्टों ने घेर रखा है।
आपके अतिरिक्त इन दुखों को कौन हर सकेगा?
हे माता! आशा और तृष्णा मुझे निरन्तर सताती रहती हैं।
मोह, अहंकार, काम, क्रोध, ईर्ष्या भी दुखी करते हैं।
हे भवानी! मैं एकचित होकर आपका स्मरण करता हूँ।
आप मेरे शत्रुओं का नाश कीजिए।
हे दया बरसाने वाली अम्बे मां! मुझ पर कृपा दृष्टि कीजिए
और ऋद्धि-सिद्धि आदि प्रदान कर मुझे निहाल कीजिए।
हे माता! जब तक मैं जीवित रहूँ सदा आपकी दया दृष्टि बनी रहे
और आपकी यशगाथा (महिमा वर्णन) मैं सबको सुनाता रहूँ।
जो भी भक्त प्रेम व श्रद्धा से दुर्गा चालीसा का पाठ करेगा
सब सुखों को भोगता हुआ परमपद को प्राप्त होगा।
हे जगदमबा! हे भवानी! ‘देविदास’ को
अपनी शरण में जानकर उस पर कृपा कीजिए।
Source: दुर्गा चालीसा का यह हिंदी अर्थ हिंदी भूमि वेबसाइट से लिया गया है.
What is the right way to recite Durga Chalisa Lyrics (दुर्गा चालीसा के पाठ की सही विधि क्या है)?
वैसे तो माँ दुर्गा की आराधना नित्य ही करना चाहिए, लेकिन ज़्यादातर लोग दुर्गा चालीसा का पाठ नवरात्री के समय करते हैं. चाहे आप नवरात्री के समय दुर्गा चालीसा का पाठ करें या फिर नित्य दुर्गा चालीसा का पाठ करें. दुर्गा चालीसा का पाठ सुबह के वक़्त स्नान कर के अच्छे स्वच्छ रंगीन वस्त्र पहन कर माँ दुर्गा की आराधना करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. रंगीन वस्त्र जैसे लाल, नारंगी, पीला इत्यादि रंग माँ दुर्गा के विभिन्न रूप दर्शाते हैं.
Durga Chalisa Lyrics Benefits
- दुर्गा चालीसा आम तौर पर नवरात्री में पाठ किया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी नित्य जो दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं उन्हें बहुत लाभ होता है. जैसे कि –
- जो व्यक्ति दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करते हैं उन्हें आध्यात्मिक, भौतिक और भावनात्मक खुशी मिलती है.
- दुर्गा चालीसा में मन को शांत रखने के भी उपाए हैं.
- दुर्गा चालीसा के पाठ से शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है
- दुर्गा चालीसा के पाठ करने से हर कष्ट से निपटने की क्षमता आती है.
- दुर्गा चालीसा का पाठ हमें वित्तीय नुकसान, संकट और अलग-अलग प्रकार के दुखों से बचाता है.
Durga Chalisa Lyrics in Hindi Video
The best video for Durga Chalisa Lyrics Video is of Anuradha Paudwal. In this video, the music is composed by Durga Prasad while Anuradha Paudwal has sung the Durga Chalisa.
Durga Chalisa Lyrics in Hindi Audio
Durga Chalisa Lyrics in Image Form
Durga Chalisa Lyrics in Hindi PDF Download
अगर आप चाहे तो Durga Chalisa Lyrics (श्री दुर्गा चालीसा ) PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए डाउनलोड बटन को दबाएँ और Shri Durga Chalisa Lyrics (श्री दुर्गा चालीसा) PDF डाउनलोड करें.
Chalisa Sangrah Collections
Apart from Saraswati Chalisa Lyrics in Hindi, We have almost all the Chalisa in our Chalisa sangrah. Check it out –