Dil Ki Baat Kahin Nahi Jaati – This ghazal has been penned by Meer Taqi Meer. Various artist has sung this ghazal. We have selected Begam Akhtar and Mohammad Rafi version here.
Song :- Dil Ki Baat Kahin Nahi Jaati
Singer :- Begum Akhtar / Mohammad Rafi
Traditional Music
Lyricist :- Meer Taqi Mer
दिल की बात कही नहीं जाती, चुप के रहना ठाना है
दिल की बात कही नहीं जाती, चुप के रहना ठाना है
हाल अगर है ऐसा ही तो जी से जाना जाना है
सुर्ख़ कभू है आँसू होती ज़र्द् कभू है मूँह मेरा
क्या क्या रंग मोहब्बत के हैं, ये भी एक ज़माना है
फ़ुर्सत है यां कम रहने की, बात नहीं कुछ कहने की
आँखें खोल के कान जो खोले बज़्म-ए-जहां अफ़साना है
तेग़ तले ही उस के क्यूँ ना गर्दन डाल के जा बैठें
सर तो आख़िरकार हमें भी हाथ की ओर झुकाना है