Ek Baar Jara Phir Keh Do Tum Lyrics is from the movie Bin Baadal Barsaat. The music of the movie has been composed by Hemant Kumar while lyrics for Ek Baar Jara Phir Keh Do has been penned by Shakeel Badayuni. Hemant Kumar and Lata Mangeshkar has sung the song.
Song: EK BAAR JARA PHIR KEH DO TUM
Singer(s): HEMANT KUMAR, LATA MANGESHKAR
Music Director: HEMANT KUMAR
Lyricist: SHAKEEL BADAYUNI
Ek Baar Jara Phir Keh Do Tum Lyrics
एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्मा के तुम दीवाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
ओ जान-ए-जां
एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्मा के तुम दीवाना
दिल लेकर रहो दूर हुज़ूर न हमसे
करो इतना गुरूर न हमसे
ओ सजना मेरा हार सिंगार तुम्हीं हो
मेरा दम है तुम्हारे ही दम से
तुम शमा हो तो मैं हूँ परवाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
सुनो दिलबर ये जो दीप ख़ुशी का जला है
मेरा प्यार इसी में ढ़ला है
मेरा दिल भी पिया लेके तुम्हीं का सहारा
नई राह पे आज चला है
दिया तुम्हीं ने उम्म्मीदों को ठिकाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
तुम चाहो तो मैं तोड़के ला दूँ सितारे
कि हो तुम मुझे जान से प्यारे
क्या माँगूँ जब मिल गए तुम मुझे सजना
मैं तो आ गयी बस में तुम्हारे
मेरा दिल है तुम्हारा नज़राना
एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्मा के तुम दीवाना