Thodisi Bewafaii (1980) – All Song Lyrics

Thodisi Bewafaii Lyrics: Presenting the all song lyrics for the movie Thodisi Bewafai. This movie is a a 1980 Hindi movie that was written and directed by Esmayeel Shroff. The film stars Rajesh Khanna, Shabana Azmi and Padmini Kohlapure. The music is by Khayyam and the lyrics for all the song has been penned by Gulzar.

Thodisi Bewafaii (1980) - All Song Lyrics

All the songs were very popular, especially the song Hazaar Rahen Mud Ke Dekhin is huegly popular till now.

Director:Esmayeel Shroff
Music:Khayyam
Lyrics:Gulzar
Singers:Kishore Kumar, Bhupinder Singh, Lata Mangeshkar, Aasha Bhosle

 

Hazaar Rahen Mud Ke Dekhi Lyrics

Song: Hazaar Rahen Mud Ke Dekhin
Artist: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
Music Directr Khayyam
Lyricist: Gulzar

हज़ार राहें, मुड़ के देखीं
कहीं से कोई सदा ना आई
बड़ी वफ़ा से, निभाई तुमने
हमारी थोड़ी सी बेवफ़ाई

जहाँ से तुम मोड़ मुड़ गये थे
ये मोड़ अब भी वहीं पड़े हैं
हम अपने पैरों में जाने कितने
भँवर लपेटे हुए खड़े हैं
बड़ी वफ़ा से…

कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
हमारी हालत तुम्हारी होती
जो रातें हमने गुज़ारी मर के
वो रात तुमने गुज़ारी होती
बड़ी वफ़ा से…

तुम्हें ये ज़िद थी के हम बुलाते
हमें ये उम्मीद वो पुकारें
है नाम होठों पे अब भी लेकिन
आवाज़ में पड़ गई दरारें
हज़ार राहें मुड़ के…

Aaj Bichhde Hain Lyrics

Song: Aaj Bichhde Hain
Artist: Bhupinder Singh
Music Directr Khayyam
Lyricist: Gulzar

आज बिछड़े हैं, कल का डर भी नहीं
ज़िन्दगी इतनी मुख्तसर भी नहीं
आज बिछड़े हैं…

ज़ख्म दिखते नहीं अभी लेकिन
ठंडे होंगे तो दर्द निकलेगा
तैश उतरेगा वक्त का जब भी
चेहरा अन्दर से ज़र्द निकलेगा
आज बिछड़े हैं…

कहने वालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते हैं
कौन ढूँढे जवाब दर्दों के
लोग तो बस सवाल करते हैं
आज बिछड़े हैं…

कल जो आयेगा जाने क्या होगा
बीत जाए जो कल नहीं आते
वक़्त की शाख तोड़ने वालों
टूटी शाखों पे फल नहीं आते
आज बिछड़े हैं…

कच्ची मिट्टी है दिल भी, इंसां भी
देखने ही में सख़्त लगता है
आँसू पोंछे तो आँसुओं के निशाँ
खुश्क होने में वक़्त लगता है
आज बिछड़े हैं…

Ankhon Men Humne Aapke Sapne Lyrics

Song: Ankhon Men Humne Aapke Sapne
Artist: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
Music Directr Khayyam
Lyricist: Gulzar

आँखों में हमने आप के सपने सजाए हैं
पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं
सपना भी आप ही हैं, हक़ीक़त भी आप हैं
बस आप, आप, आप ही मुझमें समाए हैं
आँखों में हमने…

आँखों का रंग ढूँढा है हीरे तराश कर
दिल में सजाएँगे ये रंग यूँ ही उम्र भर
मुश्किल से ज़िंदगी के रंग हाथ आए हैं
आँखों में हमने आपके…

दोहराए जाएँगे ना ये लम्हात अब कभी
सपनों में भी ना छूटेगा ये साथ अब कभी
मिलती है ज़िंदगी जब आप मुस्कुराए हैं

ये दिल कुछ ऐसे आप के सजदे में झुक गया
नज़रें उठाईं आपने तो वक़्त रुक गया
ठहरे हुए पलों में, ज़माने बिताए हैं
आँखों में हमने आपके…

Barse Phuhar Lyrics

Song: Barse Phuhar
Artist: Asha Bhosle
Music Directr Khayyam
Lyricist: Gulzar

बरसे फुहार, बरसे फुहार
काँच की बूँदें बरसे जैसे
बरसे फुहार…

हीरों के हार पहने फुहार फूले रे
रेशम के तार ले के बहार झूले रे
कोई अगर जो आए नज़र
तो कहना रे कहना रे कहना
बरसे फुहार…

पाजी है पाजी ठंडी हवा जी सावन की
अग्नि लगा के गेली घटा जी सावन की
कोई अगर जो आए नज़र तो
कहना रे कहना रे कहना
बरसे फुहार…

मीठा सा शोर दिल से कुछ और आता है
कहते हैं लोग सावन में बोर आता है
कोई अगर जो आए नज़र तो
कहना रे कहना रे कहना
बरसे फुहार…

YouTube video