O Sanam Lyrics Kumar Sanu: The king of melody Kumar Sanu is back with the romantic number O Sanam. This song has been sung in the old melody style of the singer. Lyrics and music for O Sanam has been composed by Anand Mishra.
Song – O Sanam
Singer – Kumar Sanu
Co-Singer – Sapna Ratwa
Lyrics, Music & Composed – Anand Mishra
O Sanam – Kumar Sanu Lyrics in Hindi
हम्म हम्म
ठंडी ठंडी हवाओं ने कहा है
रंगी रंगी फिजाओं को पता है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम हाँ हाँ तुमसे प्यार हो गया है
ठंडी ठंडी हवाओं ने कहा है
रंगी रंगी फिजाओं को पता है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम हाँ हाँ तुमसे प्यार हो गया है
लगी दिल्लगी ये दिल की लगी है
बड़ी खुबसूरत अब ज़िन्दगी है
लगी दिल्लगी ये दिल की लगी है
बड़ी खुबसूरत अब ज़िन्दगी है
ओ पाकर तुम्हें आज हमदम
जमीं मिल गयी आसमा मिल गया है
मुकम्मल ये सारा जहाँ मिल गया है
हो कहती है ये दिल की धड़कन
ऐसा तो पहली बार हो गया है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
दिल जो तुम्ही पे कुर्बान कर दूँ
तुम्हारे हवाले अरमान कर दूँ
हो जी भर के जी लूँ जरा सा
कोई ख्वाइशें न कोई इल्तजा है
दुआओं में सब कुछ हमें मिल गया है
ओ रब जैसा तुम पे यकीं है
रब जाने ऐसा क्यूँ यार हो रहा है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है