Jogi Mahi Lyrics (जोगी माही) – The song Jogi Mahi is from the movie Bachna Ae Haseeno. Sukhwinder Singh, Shekhar Ravjiani and Himani Kapoor has sung the song while Vishal Shekhar has composed the music. Anvita Dutt has penned the Jogi Mahi Lyrics.
Song: Jogi Mahi
Singers: Sukhwinder Singh, Shekhar Ravjiani, Himani Kapoor
Music: Vishal & Shekhar
Lyrics: Anvita Dutt Guptan
Jogi Mahi Lyrics in Hindi (जोगी माही)
सुनो इक थी काँच की गुड़िया
सुनो इक थी प्यार की पुड़िया
सड़के, उस प्यार के
सुनो इक था पिंड डा शेरा
आया कस के बाँध वो सेहरा
सड़के, उस यार के
सुनो इक थी काँच की गुड़िया
सुनो इक थी प्यार की पुड़िया
सड़के, उस प्यार के
सुनो इक था पिंड डा शेरा
आया कस के बाँध वो सेहरा
सड़के, उस यार के
सजी थी डोली वो,
चढ़ा था घोड़ी वोह
खोया जाने कहाँ इन्ना सोना
प्यार बलिये
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
दिल थामे हुए,
वो था खड़ा, चुप के से यूँ,
दूर बैठे हुए, उम्र गैयाँ
जाने ना तू
दीवाने ने दी जवानी,
के हर घाम तू भूला दे,
देता ही रहा सदायें,
के दिल से तू बुला ले
ओ छड़ दे वे ज़िद हूँ,
छजे उत्ते आजा हूँ,
दिल टूटा जांदा सुन प्यार दुल्या
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
ढोलना वे, बोल ना
जिंद मेरी, जिंद मेरी, हूँ ते आजा
जिंद मेरी, जिंद मेरी, हूँ ते आजा
जाड़ों डा रूस गया, खुदा भी भूल गया,
जिंदादी जांदी हैं ढोलना
वो, जाने कहाँ, घूम हो गयी, फिर ना मिली
जो फूलों सी थी, रूस ही गयी, फिर ना खिली,
प्यार मंगा था मैंने रब्ब से,
वो रहता था यहीं पे,
माँगूँ मैं यही दुआएं,
लूट आये वो कहीं से
ओह छड़ दे वे ज़िद हूँ
छजे उत्ते आजा हूँ,
दिल टूटा जांदा सुन प्यार दुल्या
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
सुनो इक थी काँच की गुड़िया
सुनो इक थी प्यार की पुड़िया
सड़के, उस प्यार के
सुनो इक था पिंड डा शेरा
आया कस के बाँध वो सेहरा
सड़के, उस यार के
सजी थी डोली वो,
चढ़ा था घोड़ी वोह
खोया जाने कहाँ इन्ना सोना
प्यार बलिये
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
ढोलना, बोलना
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना
जोगी माही, हीर राँझना,
सब नू जा के में यह बोलना,
बात बोल के, राज खोलना.
Bachna Ae Haseeno Songs
Apart from lyrics for Khuda Jaane, we have some more song lyrics from the movie –