Ek Pal Mein Hai Zindai Lyrics – Lucky Ali

Ek Pal Mein Hai Zindai Lyrics – The song Ek Pal Mein Hai Zindai is sung and composed by Lucky Ali. The lyrics for the song Ek Pal Mein Hai Zindai is penned by Sameer.

Kabhi Aisa Lagta Hai Lyrics in Hindi - Lucky Ali

Song: Ek Pal Mein Hai Zindai
Album: Kabhi Aisa Lagta Hai
Singer: Lucky Ali
Music: Lucky Ali
Lyrics: Sameer
Music Label : T-Series

Ek Pal Mein Hai Zindai Lyrics in Hindi

एक पल में है ज़िंदगी, एक पल में नहीं
बहती-बहती जाती है, ये रुकती ही नहीं
एक पल में है ज़िंदगी, एक पल में नहीं
बहती-बहती जाती है, ये रुकती ही नहीं

दुनिया लगती है मुझे मौसम जैसे हसीं
अपने प्यार का सिलसिला छूटे अब ना कभी

तेरी हर अदा में एक कहानी है
थोड़ी अनकही-सुनी, सुनानी है
उलझा है ये दिल तेरी ही यादों में
ख़यालों में खोए

ये ख़्वाब में और बातों में तुम ही तुम रहे
तन्हा-तन्हा रात-दिन कैसे हम जिएँ?

अरमाँ इस दिल के ना जाने हैं फिर भी कितने
मुझे नींद नहीं आती किसी की चाहत में, चाहत में

सागर बन जाए स्याही तो कम है
अधूरी दास्ताँ रह जाए, यही ग़म है
मैंने हर तरह से तुमको चाहा है
निभाया है दिल से

YouTube video