शमशेर बहादुर सिंह सम्पूर्ण आधुनिक हिन्दी कविता में एक अति विशिष्ट कवि के रूप में मान्य है. उनकी एक चर्चित कविता “ज़िन्दगी का प्यार” पढ़े.
स्नेह-लताओं पर चिथड़े हैं लटके
विगत प्रेमियों के!
… अजब सरूर
मृत्यु की बाँहों में; अजब गरूर
जीवन की झुकती आँखों में।
मुझसे दूर
उसका वक्षस्थल।
…खून गे आगोश में
वह हमकनार,
जिंदगी का प्यार।
होश में सँभल कर
फिर गिरा
मर्माहत आदर्शों के स्थल पर
अस्थिर मैं, तम-घिरा।
आपने अच्छा किया
जो मुझे आने दिया
दर्द के तूफान में
जान या अनजान में,
मामजेल साफिया ! …
– खून के आगोश में
हमकनार
जिंदगी का प्यार।