Top 11 Teachers Day Songs in Hindi List– Presenting the Top 11 Teachers Day Songs in Hindi special post. On 5th of September every year we celebrate Teachers Day, on the birth anniversary of former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan.
Teachers Day Songs in Hindi List
गुरु या शिक्षक कि एहमियत हमारी ज़िन्दगी में लगभग वैसी ही होती है जैसे माता पिता की होती है. वो हमारी शिक्षा से लेकर हमें एक बेहतर इंसान बनाने में हमारी मदद करते हैं. शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि हमें आदर्श देते हैं, हमें राह दिखाते हैं और एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं. भारत में हम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष में शिक्षक दिवस मनाते हैं. यह पांच सितम्बर को मनाया जाता है. आज इस साल हम टीचर्स डे के उपलक्ष में लेकर आये हैं कुछ चुनिन्दा हिंदी गाने(Top 11 Teachers Day Songs in Hindi) जो शिक्षक के साथ साथ विद्यार्थी के लिए भी हैं.
So Without further ado, lets get into Teachers Day Songs in Hindi List. Check it out –
Master Ji Ki Aa Gayi Chitthi Lyrics
Film – Kitaab
Music – R. D. Burman
Actor – Master Raju, Uttam Kumar, Vidya Sinha & Dina Pathak
Produced by – Gulzar
Directed by – Gulzar
Top 11 Teachers Day Songs in Hindi के लिस्ट में सबसे ऊपर जो गाना है वो है “मास्टरजी की आ गयी चिट्ठी”, जो “किताब” फिल्म से लिया गया है. किताब गुलज़ार साहब की एक मास्टरपीस फिल्म है. इस फिल्म को एक बच्चे की नज़र से लिखा गया है, और इस फिल्म के अलावा शायद ही किसी फिल्म में बच्चे, बच्चों की मनोस्थिति और उनकी शिक्षा पर इतने अच्छे से प्रकाश डाला गया है. फिल्म का ये गाना अपने आप में बेहद अलग है, जो स्कूल के कुछ बच्चों ने क्लास के फ्री पीरियड में मस्ती के दौरान गाया है. इस गाने की मासूमियत और बच्चों के एक्सप्रेशन इस गाने को हमारे लिए Best Teachers Day Songs in Hindi के लिस्ट में लाते हैं.
Ruk Jana Nahin Tu Kahin Haar Ke
Song: Ruk Jana Nahin
Artist: Kishore Kumar
Film: Imtihaan
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
फिल्म इम्तिहान का गाना “रुक जा नहीं तू कहीं हार के..” हमारे लिए Teachers Day Songs in Hindi के लिस्ट में दुसरे नंबर पर आता है. यह गाना कमाल का प्रेरक गाना है. जैसा कि इस गाने में कहा गया है, “रुक जाना नहीं तू कहीं हार के..काँटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के”. ऐसा लगता है जैसे कि हमारे कोई शिक्षक हमें ये सिखा रहे हैं, नसीहत दे रहे हैं. इस गाने के एक एक शब्द मोटिवेट करते हैं. इसलिए ये गाना हमारे लिए हमारे Best Teachers Day Songs in Hindi के लिस्ट में दुसरे नंबर पर है.
Kholo Kholo Darwaaze
Song – Kholo Kholo
Film – Taare Zameen Par
Singer – Raman Mahadevan
Lyricist – Prasoon Joshi
Music – Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Loy Mendonca
तारे ज़मीन पर एक ख़ास फिल्म है. इस फिल्म का यह गाना “खोलो खोलो दरवाज़े’ को हमनें अपने लिस्ट Best Teachers Day Songs in Hindi में रखा है. ये गाना इन्स्परेशनल भी है और इस गाने के साथ साथ इस फिल्म से ये देख सकते हैं हम कि कैसे एक शिक्षक अगर चाहे तो बच्चों में नयी ऊर्जा का विकास कर सकता है. इसलिए हमनें इस गाने को Teachers Day Hindi Song List में रखा है.
Sir Sir O Sir, We Love You
Movie: Sir (1993)
Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu
Starring: Naseruddin Shah, Paresh Rawal, Pooja Bhatt, Atul Agnihotri
Lyricist(s): Qateel Shifai
Music Director(s): Anu Malik
Director(s): Mahesh Bhatt
Next of our list of Teachers Day Songs in Hindi – फिल्म सर भी एक ऐसी फिल्म थी जो एक टीचर और कॉलेज के स्टूडेंट के बीच की कहानी थी. इस फिल्म का एक गाना “आज हमनें दिल का” बेहद पोपुलर हुआ था. इस गाने में कॉलेज के स्टूडेंट एक कल्चरल प्रोग्राम में गाना गा रहे हैं, और गाने में अपने टीचर से अपना प्यार भी जाता रहे हैं…”सर..सर..ओ सर..वी लव यू..” यह गाना भी हमारे लिस्ट Teachers Day Songs in Hindi में है.
Humko Man Ki Shakti Dena
Title: HUMKO MAN KI SHAKTI DENA LYRICS
Singer(s): VANI JAIRAM
Music Director: VASANT DESAI
Lyricist: GULZAR
अगला गाना जो हमारे Teachers Day Songs in Hindi के लिस्ट में आता है, तो वो है “हमको मन की शक्ति देना”. यह गाना वैसे तो एक प्रार्थना गीत है, लेकिन फिर भी आज टीचर्स डे के दिन इस गाने से हमें एक नयी प्रेरणा लेनी चाहिए. आज के दिन हम टीचर्स और स्टूडेंट्स को मिलकर इस गीत को गाना चाहिए, इसलिए ये गाना हमारी पसंद है Best Teachers Day Songs in Hindi के लिए.
Insaaf Ki Dagar Pe – (The Best Teachers Day Songs in Hindi For Us)
Film: Ganga Jamuna (1961)
Song : Insaaf Ki Dagar Pe
Singer : Hemanta Kumar Mukhopadhyay
Music Director: Naushad Ali
Lyricist: Shakeel Badayuni
Teachers Day Songs in Hindi में एक बेहद ख़ास गाना हम जोड़ना चाह रहे हैं, जिसमें एक शिक्षक अपने स्टूडेंट्स को शिक्षा दे रहा है…”इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के”. आज के परिवेश में इस तरह के गाने सुनने चाहिए, और टीचर्स को चाहिए कि वो अपने स्टूडेंट्स को इसी तरह के कोई गीत गा कर उसे इमानदारी की राह दिखाए और उनमें अच्छे संस्कार भरे. बिना इस गाने के हमारा Teachers Day Songs in Hindi List पूरी हो ही नहीं सकता.
Bum Bum Bole
Song – Bum Bum Bole
Film – Taare Zameen Par
Singer – Shaan, Aamir Khan
Lyricist – Prasoon Joshi
Music Director – Shankar Ehsaan Loy
अगला गाना जो हमारे Teachers Day Songs in Hindi में आता है, वो फिर से तारे ज़मीन पर फिल का ही गाना है, बम बम बोले.. इसमें एक शिक्षक कुछ अलग तरह से बच्चों के कोमल मन में उठने वाले जिज्ञासा का जवाब दे रहा है. कुछ अलग तरह से बच्चों के जीवन में ज्ञान ला रहा है. यह गाना ख़ास है, और इसलिए हमनें इसे अपने Teachers Day Songs in Hindi में रखा है.
Niyam Ho
Song: Niyam Ho
Movie: Super 30
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Composed, Arranged & Produced by Ajay Atul
सुपर 30 फिल्म का ये गाना, “नियम हो” हमारे लिस्ट Teachers Day Songs in Hindi में आता है और उसकी वजह साफ़ है, ये फिल्म स्टूडेंट्स और शिक्षक दोनों के संघर्ष की है, और इसी संघर्ष की बात इस गाने में कहने की कोशिश की गयी है.
Deep Shiksha
Song Name – Deep Shiksha
Movie – Chalk N Duster
Singer – Alka Yagnik, Shradha Mishra, Sanchit Mishra
Lyrics – Javed Akhtar
Music – Sandesh Shandilya
अगला गाना जो हमारे लिस्ट Teachers Day Songs in Hindi में आता है, वो है फिल्म “चाक एंड डस्टर” का गाना “हम दीप शिक्षा के हैं..”. यह फिल्म स्टूडेंट्स और टीचर्स के मनोभाव को दिखलाती एक अच्छी फिल्म है, और आज टीचर्स के डे के दिन इस गाना की एहमियत भी है, इसे हमनें अपने एक्सक्लूसिव लिस्ट Teachers Day Songs in Hindi में इसी वजह से शामिल किया है.
Aye Zindagi
Song Name – Aye Zindagi
Movie – Chalk N Duster
Singer – Sonu Nigam
Lyrics – Javed Akhtar
Music – Sandesh Shandilya
अगला गाना जो हमनें अपने लिस्ट Teachers Day Songs in Hindi में चुना है, वो भी फिल्म “चाक एंड डस्टर” फिल्म से है. इस गाने का शीर्षक है “ऐ ज़िन्दगी”. और जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, इस गाने में हमें एक नयी प्रेरणा मिलती है, ये गाना कहता है “आशाओं से..उमीदों से आँखें तेरी कभी खाली खाली सी हैं कभी भरी भरी…”
Khol De Par
Song: Khol De Par Lyrics
Singer: Arijit Singh
Music: Jasleen Royal
Lyrics: Raj Shekhar
अगला गाना हमनें चुना है वो है “हिचकी” फिल्म से, और शीर्षक है “खोल दे पर..” इस गाने में ये प्रेरणा देने की कोशिश की गयी है कि रटी रटाई ज़िन्दगी को छोड़ कर एक नयी और खुली सोच की तरफ आगे बढे. यह गाना बेहद खूबसूरत है और हमें लगता है आज टीचर्स डे के दिन इसे सुनना चाहिए, इस वजह से भी हमनें इसे Teachers Day Songs in Hindi List में रखा है.
Teachers Day Songs in Hindi Audio
ऊपर दिए गए लिस्ट में जितने गाने हैं, उसका ऑडियो भी आप डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए हैं स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म के लिस्ट, सभी गानों के लिए.
- Master Ji Ki Aa Gayi Chitthi – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Ruk Jana Nahin Tu Kahin Haar Ke – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Kholo Kholo Darwaaze – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Sir Sir O Sir, We Love You – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Humko Man Ki Shakti Dena – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Insaaf Ki Dagar Pe – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Bum Bum Bole – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Niyam Ho – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Deep Shiksha – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Aye Zindagi – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music
- Khol De Par – Jio Saavn | Spotify | Youtube Music