Tezaab Song Lyrics: All the lyrics listed here are from the Bollywoood blockbuster movie of the year 1988, Tezaab. The action romance movie starring Anil Kapoor and Madhuri Dixit in lead roles was a massive hit. The movie was directed and produced by N. Chandra.
Music of Tezaab was equally popular. The song Ek Do Teen featuring Madhuri Dixit became the trend and is hugely popular till now.
Tezaab was critically acclaimed and garnered 4 Filmfare Awards from 12 nominations. Anil Kapoor won his first Best Actor award and Madhuri Dixit garnered her first-ever Best Actress nomination.
Song: So Gaya Ye Jahan Lyrics
Singer: Nitin Mukesh, Shabbir Kumar & Alka Yagnik
Music: Laxmikant Pyarelal
Lyrics: Javed Akhtar
सो गया ये जहां सो गया आसमान
सो गया ये जहां सो गया आसमान
सो गयी है सारी मन्ज़िलें
ओ सारी मन्ज़िलें सो गया है रस्ता
सो गया ये जहां सो गया आसमान
सो गया ये जहां सो गया आसमान
रात आई तो वो जिनके घर थे
वो घर को गये सो गये
रात आई तो हम जैसे आवारा
फिर निकले राहों में आ खो गये …x2
इस गली उस गली इस नगर उस नगर
जायें भी तो कहाँ जाना चाहें अगर
ओ सो गयी है सारी मन्ज़िलें
ओ सारी मन्ज़िलें सो गया है रस्ता
सो गया ये जहां सो गया आसमान x2
कुछ मेरी सुनो कुछ अपनी कहो
हो पास तो ऐसी चुप ना रहो
हम पास भी हैं और दूर भी हैं
आज़ाद भी हैं मजबूर भी हैं
क्यूँ प्यार का मौसम बीत गया
क्यूँ हमसे ज़माना जीत गया
हर घड़ी मेरा दिल गम के घेरे में है
ज़िंदगी दूर तक अब अन्धेरे में है
अन्धेरे में है, अन्धेरे में है
ओ सो गयी है सारी मन्ज़िलें
ओ सारी मन्ज़िलें सो गया है रस्ता
सो गया ये जहां सो गया आसमान x2
Song – Ek Do Teen Lyrics
Singer: Amit Kumar, Alka Yagnik
Music: Laxmikant Pyarelal
Lyrics: Javed Akhtar
Mohini! Mohini! Mohini! Mohini! हो हो हो
नमस्कार! नमस्कार!
कहिये, क्या सुनेंगे आप?
अरे पहले ये कहिये, कहाँ थीं आप?
मैं … मैं कर रही थी किसी का इन्तज़ार
कौन है वो?
जिसे करती हूँ प्यार
है …
और, जिससे करती हूँ मिन्नतें बार बार
कैसे?
ऐसे …
Ding Dong Ding, Ding Dong Ding Dong Ding Dong,
Ding Dong Dong, Ding Dong
(एक दो तीन, चार पाँच छै सात आठ नौ, दस ग्यारह बारह तेरह) – २,
(तेरा करूं, तेरा करूं दिन गिन गिन के इंतज़ार,
आजा पिया आई बहार ) – २
चौदह को तेरा सन्देशा आया, पन्द्रह को आऊंगा ये कहलाया
चौदह को आया ना पन्द्रह को तू, तड़पाके मुझको तूने क्या पाया
सोलह को भी
सोलह को भी सोलह किये थे सिंगार, आजा पिया आयी बहार
(तेरा करूं, तेरा करूं दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आई बहार) – २
(एक दो तीन, चार पाँच छै सात आठ नौ, दस ग्यारह बारह तेरह) -२,
सत्रह को संग ? टूट गयी, अट्ठारह को ??
रो रो गुज़ारा मैंने सारा उन्नीस
बीस को दिल के टुकड़े हुए बीस
फिर भी नहीं
फिर भी नहीं दिल से गया तेरा प्यार, आजा पिया आयी बहार
(तेरा करूं, तेरा करूं दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आये बहार) -२
(एक दो तीन, चार पाँच छै सात आठ नौ, दस ग्यारह बारह तेरह) – २,
(god! i am losing count here : )
इक्कीस बीती, बाइस गई
तेईस गुज़री, चौबीस गई
पच्चिस को समझाया सबने मुझे
(some “chakki pees” comes here..)
दिन बने हफ़्ते, हफ़्ते महीने, महीने बन गये साल
आके ज़रा तू देख तो ले क्या हुआ है मेरा हाल
दीवानी दर दर मैं फिरती हूँ
ना जीती हूँ ना मैं मरती हूँ
तन्हाई की रातें सहती हूँ
आजा आजा आजा के दिन गिनती रहती हूँ
(एक दो तीन, चार पाँच छै सात आठ नौ, दस ग्यारह बारह तेरह) – २,
(तेरा करूं, तेरा करूं दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आयी बहार) -२
https://www.youtube.com/watch?v=MS5BLS2sIDM
Song – Keh Do Ki Tum Ho Meri Lyrics
Singer: Amit Kumar, Anuradha Paudwal
Music: Laxmikant Pyarelal
Lyrics: Javed Akhtar
कह दो की तुम हो मेरी वरना, जीना नही मुझे है मरना..
देखो कभी ना ऐसा कहना, देखो कभी ना ऐसा करना
येही अदा थो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम….
तुम आज मुझसे यह एक वादा कर लो,
फिर न कोई तुम शरारत करोगे,
जितनी मोहब्बत मे करती हू तुमसे,
मुझसे तुम उतनी मोहब्बत करोगे, मोहब्बत करोगे,
येही अदा थो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम….
कल दिल दुखाया था मैने तुम्हारा,
इस बात का आज तक मुझको है ग़म,
यह सोचकर माफ़ कर देना मुझको,
मेरी यह पहली मोहब्बत है जनम, मोहब्बत है जनम,
येही अदा थो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम….
शिकवे गिले, शिकवे गिले,
शिकवे गिले साब है कल की कहानी,
अब जिंदगी भर खफा हम न होगे,
अब मे तुम्हारा हू और बस तुम्हारा
मार जाओ भी थो जुदा हम न होगे
अब खफा हम न होगे
बेवफा हम न होगे
येही अदा थो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम….
https://www.youtube.com/watch?v=oZ9UmKKiiAw