Tere Mere Sapne Song Lyrics – Get all the lyrics from 1996 hit Tere Mere Sapne movie. The song has been composed by Viju Shah while the lyrics has been penned by Ananad Bakshi.
Tere Mere Sapne was a film produced by Amitabh Bachchan’s production company A.B.C.L. and directed by Joy Augustine. The film had a cast of newcomer actors consisting of Chandrachur Singh, Arshad Warsi, Priya Gill and Simran.
Music By: Viju Shah
Lyrics By: Anand Bakshi
Singer: Hema Sardesai, Vinod Rathod, Udit Nararyan
Tere Mere Sapne Khile Lyrics
तेरे मेरे सपने खिले
यारों के दिल मिले
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही है यार ज़िन्दगी के सिलसिले
तेरे मेरे सपने…
मैंने तेरी नज़र से देखा ये जहां
तूने मेरी नज़र से देखा ये जहां
मैं भी खुश हो गया, तू भी खुश हो गया
हो गए दूर हम दोनों के सब गिले
तेरे मेरे सपने…
अपने दिल की ख़ुशी, अपना ग़म आप है
हम जिसे ढूंढते हैं, वो हम आप हैं
किस कदर दूर है, किस कदर पास है
मंज़िलें रास्ते और ये फासले
तेरे मेरे सपने…
Music By: Viju Shah
Lyrics By: Anand Bakshi
Singer: Kumar Sanu, Kavita Krishnamurty
Aankh Maare Lyrics
आँख मारे ओ लड़का आँख मारे
आँख मारे ओ लड़का आँख मारे
सिटी बजाये, सताये, सिटी बजाये
बीच सड़क में, हाय नाम मेरा पुकारे
ओ कर के इशारे
ओ लड़का आँख मारे
आँख मारे ओ लड़की आँख मारे
दिल धड़काये, पटाये, दिल धड़काये
बीच सड़क में, नखरे दिखाए वो सारे
ओ करके इशारे
वो लड़की आँख मारे
आँख मारे…
अरे आगे-आगे भागूँ मैं, ये पीछे-पीछे आये
कुछ ना देखे, कुछ ना सोचे, आँखें मीचे आये
हाय मज़ा आ जाये, ये गाड़ी के नीचे आये
ये पा पा पा पा पागल, स स स स सौदाई
दी दी दी दी दी दीवाना
तू ये तो बता, मैं किसका दीवाना
सुन ले ज़रा, ये सारा ज़माना
दिल धड़काये बीच सड़क…
मैं इम्पोर्टेन्ट आशिक़ हूँ, पर यू माय लव क्या जाने
लन्दन से अमरीका तक मेरे कितने दीवाने
आय कम इंडिया फॉर यू डार्लिंग, तू माने या ना माने
डी डी डिअर, कम नी नी नीअर
नो फि फि फि फि फियर
गो बैक यू (हाँ), हे तू अंग्रेज बाबू (ऐसा क्या)
हाँ मुझपे चलेगा ना तेरा जादू
सिटी बजाये सताये…
Music By: Viju Shah
Lyrics By: Anand Bakshi
Singer: Sadhna Sargam, Hariharan
Kuch Mere Dil Ne Kaha Lyrics
कुछ मेरे दिल ने कहा
कुछ तेरे दिल ने कहा
अब हम क्या कहें क्या सुनें
जब दिल बातें करने लगे
ये दिल बेजुबां था
आज इसको जुबां मिल गयी
मेरी ज़िन्दगी को
एक हसीं दास्तां मिल गयी
जीने का, मरने का
आएगा अब मज़ा
कुछ मेरे दिल ने…
तुझसे मिल के जाना
कितनी तन्हाँ थी मैं तेरे बिन
पल-पल कैसी हलचल
ज़िन्दगी में है अब रात दिन
मैं कहूँ और क्या
बस तेरा शुक्रिया
कुछ मेरे दिल ने…