Mujhe Teri Zaroorat Hai Lyrics – Ek Villain

Mujhe Teri Zaroorat Hai Lyrics – The song Mujhe Teri Zaroorat Hai is from the movie Ek Villain. The song is composed and lyrics is penned by Mithoon, while the song Mujhe Teri Zaroorat Hai is sung by Mustafa Zahid.

Hamdard Lyrics - Ek Villain Mujhe Teri Zaroorat Hai Lyrics - Ek Villain

Song: ZAROORAT
Singer: MUSTAFA ZAHID
Lyrics: MITHOON
Music: MITHOON
Music Label: T-Series

Mujhe Teri Zaroorat Hai Lyrics in Hindi

ये दिल तन्हा क्यूं रहे
क्यूं हम टुकड़ों में जिये
क्यूं रूह मेरी ये सहेमैं अधूरा जी रहा हूँ
हरदम ये कह रहा हूँ
मुझे तेरी ज़रूरत है…

अंधेरों से था मेरा रिश्ता बड़ा
तूने ही उजालों से वाक़िफ़ किया
अब लौटा मैं हूँ इन अंधेरों में फिर
तो पाया है खुद को बेगाना यहाँ
तन्हाई भी मुझसे खफा हो गयी
बंजरों ने भी ठुकरा दिया
मैं अधूरा जी रहा हूँ
खुद पर ही इक सज़ा हूँ
मुझे तेरी ज़रूरत है…

तेरे जिस्म की वो खुशबुएं
अब भी इन सांसों में ज़िंदा है
मुझे हो रही इनसे घुटन
मेरे गले का ये फंदा है

तेरे चूड़ियों की वो खनक
यादों के कमरे में गूँजे है
सुनकर इसे, आता है याद
हाथों में मेरे जंजीरें हैं
तु ही आके इनको निकाल ज़रा
कर मुझे यहाँ से रिहा
मैं अधूरा जी रहा हूँ
ये सदायें दे रहा हूँ
मुझे तेरी ज़रूरत है…

Mujhe Teri Zaroorat Hai Video

YouTube video

 

Latest Songs!

Most Loved!