Meri Pukaar Suno Lyrics: Enjoy the anthem song for which legends come together. The song which has been penned by Gulzar and composed by AR Rahman. Sung by most iconic voices of India – Alka Yagnik, Shreya Ghoshal, KS Chithra, Sadhana Sargam, Shashaa Tirupati, Armaan Malik & Asees Kaur.
The song is an apeal to Mother Earth to value the gift of life. This song is like a healing music which will touch your heart and maybe bring a smile on your face.
मेरे ज़मीन वालों माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीन वालों माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे मेरी एक बार सुनो
सूरज की रोशनी ले लो
चाहो जितनी बाँट लो तुम
आसमान भरा है हवा से
जितनी लंबी साँस लो तुम
मेरे ज़मीन वालों माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे मेरी एक बार सुनो
नीले नीले कयनात में वो ज़मीन हमारी है
सजदे बोए है वहाँ आरती उतारी हैं
ढेर सारे रंगो से ज़िंदगी संवारी है
ज़िंदगी से अपनी माटी माटी गोद भर दो
मेरे ज़मीन वालों माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीन वालों माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना हैं तुम्हे मेरी एक बार सुनो
वादा है वादा सूरज नहीं बुझेगा
वादा है वादा दरिया नहीं रुकेंगे
तारे है तेरे आफताब तू हैं
तेरी उमीदें यह ज़मीन ज़िंदा हैं
यह ज़मीन ज़िंदा रहे