Meri Maa Lyrics from the movie Cypher is the latest song sung by Sonu Nigam. The music has been composed by Bharat Kamal while the lyrics has been penned by Sagar Pathak.
Meri Maa Lyrics – Cypher
Meri Maa Lyrics in Hindi
मुझको खुद से बाँध ले
प्रीत की अपनी डोर से
मुझको तू खुद में घोल ले
प्यार दे नए नए रंगों से
यह सितारों की दुनिया, तेरी लोरियां
है चन्दा से शीतल तू माँ
तेरी गोदी का पलना, तेरी थपकिया
है त्याग की देवी तू माँ
ओ माँ मेरी माँ
तू इतना बता दे ज़रा
ओ माँ मेरी माँ
तेरा मंदिर मैं ढूंढूं कहा
जब भूख लगे तो तेरा नाम आये
मेरी रोटी में स्वाद तेरा
जब नींद लगे तो तू आँचल बिछाए
मेरे ख्वाबों में चेहरा तेरा
तेरे बिना कैसे पी पाउँगा
तू है रौशनी मैं हूँ तेरा दीया
तूने अँधेरे को भी ठग लिया
ओ माँ मेरी माँ
तू इतना बता दे ज़रा
ओ माँ मेरी माँ
तेरा मंदिर मैं ढूंढूं कहा