Singer: Tulsi Kumar
Music Composer And Sound Programming -Tanishk Bagchi
Lyrics : Manoj Muntashir
Music Label: T-Series
Song: Mere Rashke Qamar Lyrics – Female Version
यूँ लगा कोयलें जब लगी कूकने
जैसे छलनी किया हमको बन्दूक ने
जैसे छलनी किया हमको बन्दूक नेहुक उठने लगी हँसते हँसते मेरी
हुक उठने लगी हँसते हँसते मेरी
आंखन यूँ डबडबाई मज़ा आ गया
तूने रश्के-कमर…
तूने रश्के-कमर कह दिया जब मुझे
ज़िन्दगी मुस्कुराई मज़ा आ गया..उफ़ ये दीवानगी आशिकी ने तेरी
ख़ाक ऐसी उड़ाई मज़ा आ गया
मेरे रश्के-कमर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
ऐसे लहरा केन तू रूबरू आ गया
ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गया
धडकनें बेतहाशा तड़पने लगी..
धडकनें बेतहाशा तड़पने लगी..
तीर ऐसा लगा दर्द ऐसा जगा
तीर ऐसा लगा दर्द ऐसा जगा
चोट दिल पे वो खाई मज़ा आ गया
तूने रश्के-कमर…
तूने रश्के-कमर कह दिया जब मुझे
ज़िन्दगी मुस्कुराई मज़ा आ गया..
सांवली शाम में रंग ऐसे भर गए
थाम ली जब कलाई मज़ा आ गया
मेरे रश्के-कमर तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया
बर्क-सी गिर गयी काम ही कर गयी
बर्क सी गिर गयी काम ही कर गयी
आग ऐसी लगाईं मज़ा आ गया..
Mere Rashke Qamar Lyrics – English Font
Yun laga koyalein jab lagin kookne