Jaise Banjaare Ko Ghar Lyrics – The song Jaise Banjaare Ko Ghar is from the movie Ek Villain. The song is composed by Mithoon and the lyrics for Jaise Banjaare Ko Ghar is also penned by him. The song has been sung by Mohammad Irfan.
Song: BANJAARA
Movie: EK VILLAIN
Singer: MOHD. IRFAN
Starcast: SIDDHARTH MALHOTRA, SHRADDHA KAPOOR, RITESH DESHMUKH
Lyrics: MITHOON
Music: MITHOON
Jaise Banjaare Ko Ghar Lyrics in Hindi
जिसे ज़िन्दगी ढूंढ रही है
क्या ये वो मकाम मेरा है
यहाँ चैन से बस रुक जाऊं
क्यूं दिल ये मुझे कहता है
जज़्बात नये से मिले हैं
जाने क्या असर ये हुआ है
इक आस मिली फिर मुझको
जो क़ुबूल किसी ने किया है
किसी शायर की ग़ज़ल
जो दे रूह को सुकूं के पल
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
नए मौसम की सहर
या सर्द में दोपहर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
जैसे कोई किनारा, देता हो सहारा
मुझे वो मिला किसी मोड़ पर
कोई रात का तारा, करता हो उजाला
वैसे ही रोशन करे वो शहर
दर्द मेरे वो भुला ही गया
कुछ ऐसा असर हुआ
जीना मुझे फिर से वो सीखा रहा
जैसे बारिश कर दे तर, या मरहम दर्द पर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर…
मुस्काता ये चेहरा, देता है जो पहरा
जाने छुपाता क्या दिल का समंदर
औरों को तो हरदम साया देता है
वो धूप में है खड़ा खुद मगर
चोट लगी है उसे फिर क्यूं
महसूस मुझे हो रहा
दिल तू बता दे क्या है इरादा तेरा
मैं परिंदा बेसबार, था उड़ा जो दरबदर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर…
Jaise Banjaare Ko Ghar Video
Loved the Song Lyrics? Now, watch the official video on Youtube Channel –