Produced By: | Gulshan Kumar |
Directed By: | Gulshan Kumar |
Music: | Nikhil-Vinay, Amar Utpal, Milind Sagar and Raju Singh |
Lyrics: | Yogesh, Akram Rahi, Rani Malik |
Song: Wafa Na Raas Aayi Lyrics
Music By: Nikhil Vinay
Lyrics By: Yogesh
Singer: Nitin Mukesh
वफ़ा ना रास आई. तुझे ओ हरजाई
मुझे ओ बेवफा ज़रा ये तो बता
तूने आग ये कैसी लगाई
वफ़ा ना रास आई…
दौलत के नशे में तूने मुझे
नज़रों से अपनी दूर किया
मेरे प्यार का शीश महल तूने
एक पल में चकनाचूर किया
मुझे दे के यूँ ग़म, ऐसे करके सितम
तूने मेरी वफ़ा ठुकराई
वफ़ा ना रास आई…
तूने रूप खिज़ाओं का बख्शा
मेरे गुलशन की हरियाली को
आबाद नशेमन था जिस पर
तूने काट दिया उस डाली को
मेरे सीने के सुख, दिए तूने हैं दुःख
सारी रस्मे-कसमें भुलाई
वफ़ा ना रास आई…
मोहलत ना मिले शायद मुझको
अब तुझसे बिछड़ के मिलने की
अरमान हुये सब ख़ाक मेरे
ख्वाहिश ना रही अब जीने की
यादों की चुभन, साँसों की अगन
मेरे मन है आज समाई
वफ़ा ना रास आई…
Song: Dil Tod Ke Hansti Ho Mera Lyrics
Music By: Nikhil Vinay
Lyrics By: Yogesh
Performed By: Udit Narayan
बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें तेरी
पसीना माथे पर है
सच तो ये है तुम गुस्से में
और भी प्यारे लगते हो
राहें तकना तारे गिनना
सादिक काम हमारा हैं
आज मगर क्या बात है
तुम भी जागे-जागे लगते हो
ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के…
कर याद वो ज़माना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के करार का
ओ जब दुनिया में मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के…
तेरा दिल कोई जब भी दुखायेगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
ओ तेरे दिलवाले टूटे जब तार
तो रो के फरियाद करोगी
ओ दिल तोड़ के…
मेहंदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद ग़ैर का बसाओगी
हो मुझे मरने से पहले ही यकीन था
ये काम मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के…
जब ताहिर की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ये नींद रूठ जाएगी
हो मोती अश्कों के गिर जायेंगे
तो जब मुझे याद करोगी
ओ दिल तोड़ के…
Song: Achha Sila Diya Tune Mere Pyar Ka Lyrics
Music By: Nikhil Vinay
Lyrics By: Yogesh
Performed By: Sonu Nigam
ना दिन को सुकून है शाकिर
ना रात को सुकून है
ये कैसा हमपे उमर इश्क का जूनून है
जो रचाये हैं तूने हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं है, मेरे दिल का खून है
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने…
मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाये
काँटें ही फिज़ाओं वाले मेरे हिस्से आ गये
रास ना आया मुझे सपना बहार का
यार ने ही लूट लिया…
अश्कों की माला मेरे गले पहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट लिया…
नाज़ तेरे मर के भी हँस के उठाये हैं
अश्कों के मोती तेरी याद में बहाये हैं
सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
यार ने ही लूट लिया…
Song: Ye Dhoke Pyar Ke Dhoke Lyrics
Lyrics: Akram Rahi
Music: Nikhil, Vinay
Singer: Sonu Nigam
ये धोखे, ये धोखे
ये धोखे, प्यार के धोखे
मैंने दिल पे सहे हैं रो-रो के
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
ये धोखे, ये धोखे
ये धोखे, प्यार के धोखे
मैंने दिल पे सहे हैं रो-रो के
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
ये धोखे, प्यार के धोखे
हुस्न वाले ये हुस्न वाले
हुस्न वाले ये हुस्न वाले
बड़े होते हैं ये दिल के काले
के कोई दीदार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
ये धोखे प्यार के धोखे
इतराके चले हैं इतराके
इतराके चले हैं इतराके
मेरे दिल का खून बहाके
अब उनका इन्तजार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
ये धोखे प्यार के धोखे..
मेरे दिल पे तीर लगा है
मेरे दिल पे तीर लगा है
आशिक के दिल की सदा है
किसी का ऐतबार क्या करे x4
ये धोखे प्यार के धोखे..
ये रातें काली रातें
ये रातें काली रातें
तन्हाई में ये करती हैं बातें
के आँखें कोई चार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे x2
ये धोखे प्यार के धोखे..
ये धोखे प्यार के धोखे
मैंने दिल पे सहे हैं रो-रो के
किसी से कोई प्यार ना करे x4