Balmaa is a 1992 Hindi movie which was directed by Lawrence D’Souza. The film starred Avinash Wadhavan, Ayesha Jhulka, Saeed Jaffrey and Anjana Mumtaz in the lead roles. The music of the movie was composed by Nadeem Shravan and Sameer wrote the lyrics for Balma.
Director | Lawrence D’Souza |
Producer | Suresh K. Grover |
Music | Nadeem Shravan |
Lyrics | Sameer |
Balma Music was an instant hit that time. Still all the songs are popular. The romantic tracks of this movie is still very much in demand. Listen to all the Balma movie songs and read it’s lyrics below:
Mere Khayal Se Tum Badi Khoob Surat Ho Lyrics
Singers: Asha Bhosle, Nitin Mukesh Chand Mathur
जीने की तमन्ना हो तो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
जीने की तमन्ना हो तो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो
भूल गई सारा जहां अपना तुझे बनाया है
जान-ए-वफ़ा निगाहों में ख्वाब तेरा सजाया है
बता रही हैं धड़कनें कि तुम मेरी चाहत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
चाहूंगा मैं शाम-ओ-सहर दिल में तुम्हें बसाऊंगा
भूलेगी न सारी उमर इतनी तुम्हें वफ़ा दूंगा
मेरा चैन हो मेरी प्यास हो तुम मेरी मुहब्बत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
कसमें नहीं तोड़ेंगे वादा-ए-वफ़ा निभाएंगे
होके जुदा इक पल भी अब न हम जी पाएंगे
हँस के लुटा दूं जान मैं गर तेरी इजाज़त हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो
Agar Zindagi Ho To Tere Sang Ho Lyrics
Singers: Aasha Bhonsle, Kumar Sanu
अगर ज़िन्दगी हो तो तेरे संग हो
जब तक ये दुनिया ये आलम रहे -२
प्यार तेरा इस दिल में बालम रहे
मेरे प्यासे दिल पे ना कोई दूजा रंग चढ़े
कम ना हो हर लम्हा तेरी चाहत और बढ़े
बलमा..बलमा..बलमा..बलमा…
अगर ज़िन्दगी हो तो तेरे संग हो
अब ना कभी रूठे ये तेरे वादों का मौसम
मेरी यादों में महके तेरी यादों का मौसम
बलमा..बलमा..बलमा..बलमा…
अगर ज़िन्दगी हो तो तेरे संग हो
Bansuriya Ab Yahi Pukare Lyrics
Singer: Aasha Bhonsle, Kumar Sanu
बलमा..बलमा..बलमा..बलमा..(x3)
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे x2
तेरी आँखों से निंदिया चुराऊँगा
तेरे होंठों से लाली उड़ाऊँगा
तुझे साँसों में अपनी बसाऊँगी
तुझे अपनी नज़र में छुपाऊँगी
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे x2
आँखें बिछाए बैठी थी दिलबर की चाह में
कब से खड़ी थी मैं वहाँ चाहत की राह में
तूने जो दी सज़ा तो मैं तेरे पास आ गया
दुनिया भुला के मैं सनम तुझमें समा गया
दीवानी हो गई थी मैं तेरे प्यार में x2
बेचैन हो रही थी मैं तेरे इन्तज़ार में x3
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे x2
आ जा करीब आ मेरे तुझको क़रार दूँ
बाहोँ में तेरी प्यार के लम्हें गुज़ार दूँ
है आरज़ू यही मेरी तेरे सामने रहूँ
कहनी है जितनी बात मैं तुझसे वो सब कहूँ
मेरे साथ है तू साथिया हर इक हाल में
खोया रहूँ हमेशा मैं तेरे ख़्याल में x2
बाँसुरिया अब ये ही पुकारे
आ बलमा नदिया के किनारे x2
Yeh Mausam Bhi Gaya, Woh Mausam Bhi Gaya Lyrics
ये मौसम भी गया वो मौसम भी गया
अब तो कहो मेरे सनम फिर कब मिलोगे
मिलेंगे जब हाँ हाँ हाँ
बारिश होगी
ये मौसम भी गया …
बिन तेरे कहीं कटें न ये पल
ये दिन ये रात मेरे बलमा
अब तो ढूंढे यहां हमेशा तुझे मेरी नज़र
मेरी दिलरुबा होंगी भला कैसे खत्म तेरी मेरी दूरियां
ये मौसम भी गया …
क्यूं बनाए भला बहाने लगा मुझे गले
न ऐसे सता मैं मिटा दूं तेरी बेचैनी
मेरे हसीं सनम ज़रा पास आ
मिल के भला मिलने की अब कैसी मजबूरियां
ये मौसम भी गया …