Zafar Gorakhpuri

Zafar Gorakhpuri Zafaruddin Zafar Gorakhpuri was born in Kobidoli Babu Bamboo Village on May 5, 1935. In 1944, he and his father arrived in Mumbai. In the age of modernism, he was associated with both the progressive movement and the modernists.

ज़फ़र गोरखपुरी का जन्म गोरखपुर ज़िले की बासगांव तहसील के बेदौली बाबू गांव में 5 मई 1935 को हुआ. वे बहुमुखी प्रतिभा वाले विशिष्ट शायर थे. उनकी शायरी में विविधरंगी शहरी जीवन के साथ-साथ लोक संस्कृति की महक और गांव के सामाजिक जीवन की मनोरम झांकी दिखती है. उनकी ग़ज़लों में एक ताजगी है जिसके वजह से आम आदमी तक उनकी शायरी पहुंची और खूब लोकप्रिय हुई. उनकी विविधतापूर्ण शायरी ने एक नई काव्य परम्परा को जन्म दिया. उर्दू के फ्रेम में हिंदी की कविता को उन्होंने बहुत कलात्मक अंदाज में पेश किया.

(Source: As read on Wikipedia)

Zafar Gorakhpuri Shayari

सभी कविताओं की सूचि के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. फ़िलहाल हमारे संग्रह में सिमित कवितायें हैं, हम प्रतिदिन और कविताओं को सूचीबद्ध कर रहे हैं. इस पेज को आप चाहे तो बुकमार्क भी कर सकते हैं.

Some Latest Added Poems of Zafar Gorakhpuri

हाल में प्रकाशित हुई कविताओं की यह एक छोटी सी लिस्ट है. बाकी कविताओं के लिस्ट के लिए ऊपर दिए गए टैग लिंक को क्लिक करें.