नागार्जुन

नागार्जुन Baba Nagarjuna Vaidyanath Mishra, better known by his pen name Nagarjun, was a Hindi and Maithili poet who has also penned a number of novels, short stories, literary biographies and travelogues, and was known as Janakavi- the People’s Poet. He is regarded as the most prominent protagonist of modernity in Maithili.

नागार्जुन हिन्दी और मैथिली के अप्रतिम लेखक और कवि थे। अनेक भाषाओं के ज्ञाता तथा प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार नागार्जुन ने हिन्दी के अतिरिक्त मैथिली संस्कृत एवं बाङ्ला में मौलिक रचनाएँ भी कीं तथा संस्कृत, मैथिली एवं बाङ्ला से अनुवाद कार्य भी किया। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नागार्जुन ने मैथिली में यात्री उपनाम से लिखा तथा यह उपनाम उनके मूल नाम वैद्यनाथ मिश्र के साथ मिलकर एकमेक हो गया।

(Source: As read on Wikipedia)

Baba Nagarjuna Poems 

सभी कविताओं की सूचि के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. फ़िलहाल हमारे संग्रह में सिमित कवितायें हैं, हम प्रतिदिन और कविताओं को सूचीबद्ध कर रहे हैं. इस पेज को आप चाहे तो बुकमार्क भी कर सकते हैं.

Some Latest Added Poems of Baba Nagarjunna

हाल में प्रकाशित हुई कविताओं की यह एक छोटी सी लिस्ट है. बाकी कविताओं के लिस्ट के लिए ऊपर दिए गए टैग लिंक को क्लिक करें.