Ahmad faraz

Ahmad faraz Syed Ahmad Shah better known by his pen name Ahmed Faraz, was a Pakistani Urdu poet, scriptwriter and chairman of Pakistan Academy of Letters. He wrote his poetry under pseudonym Faraz.

During his lifetime, he criticised military rule and coup d’état in the country and was displaced by the military dictators. He was awarded the Sitara-i-Imtiaz and Hilal-e-Imtiaz. On 25 August 2008, he died in Islamabad, and later Government of Pakistan conferred Hilal-e-Pakistan posthumously upon Faraz for his contribution to poetry and Urdu literature.

अहमद फ़राज़ असली नाम सैयद अहमद शाह, का जन्म पाकिस्तान के नौशेरां शहर में हुआ था। वे आधुनिक उर्दू के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में गिने जाते हैं।

उनकी ग़ज़लों और नज़्मों के कई संग्रह प्रकाशित हुए हैं, जिनमें खानाबदोश, ज़िंदगी! ऐ ज़िंदगी और दर्द आशोब (ग़ज़ल संग्रह) और ये मेरी ग़ज़लें ये मेरी नज़्में (ग़ज़ल और नज़्म संग्रह) शामिल हैं। फ़राज़ की शायरी में आपको दर्द और मोहब्बत दोनों ही देखने को मिलती है

(Source: As read on Wikipedia)

Ahmad faraz Shayari and Poem  

सभी कविताओं की सूचि के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. फ़िलहाल हमारे संग्रह में सिमित कवितायें हैं, हम प्रतिदिन और कविताओं को सूचीबद्ध कर रहे हैं. इस पेज को आप चाहे तो बुकमार्क भी कर सकते हैं.

Some Latest Added Poems of Ahmad Faraz 

हाल में प्रकाशित हुई कविताओं की यह एक छोटी सी लिस्ट है. बाकी कविताओं के लिस्ट के लिए ऊपर दिए गए टैग लिंक को क्लिक करें.

[pt_view id=”c5ce305o0q”]

Ahmad Faraz’s Top 10 Famous Sher Shayari

  • अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम
    ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम
  • तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
    हार जाने का हौसला है मुझे
  • दिल भी पागल है कि उस शख़्स से वाबस्ता है
    जो किसी और का होने दे अपना रक्खे
  • किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
    तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए
  • और ‘फ़राज़’ चाहिएँ कितनी मोहब्बतें तुझे
    माओं ने तेरे नाम पर बच्चों का नाम रख दिया
  • हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा
    कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे
  • ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
    तू बहुत देर से मिला है मुझे
  • तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो ‘फ़राज़’
    दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला
  • अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
    जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
  • कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िंदगी जैसे
    तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा

Ahmad Faraz Shayari and Poems Ebook

फ़राज़ साहब की चुनी हुई शायरी की किताब ई-बुक के रूप में उपलब्ध है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर.