Audio Credits:
Composer, Lyricist & Singer : Vayu
Music Producer : Vaibhav Pani
Mix : Abhishek Gautam
Backing Vocals : Yashika Sikka
Baatein Karo Lyrics – Vayu
बैठो कभी साथ मेरे भी दो
बातें करो बातें करो
चाहे भले बाद में तोड़ दो
वादे करो वादे करो
बैठो कभी साथ मेरे भी दो
बातें करो बातें करो
चाहे भले बाद में तोड़ दो
वादे करो वादे करो
कैसी अकेली सी ख़ामोशी सी
है रात भी खुद में ही खोयी सी
तन्हाईयाँ थोड़ी कम होई सी
नाते करो बातें करो
बैठो कभी साथ मेरे भी दो
बातें करो बातें करो
चाहे भले बाद में तोड़ दो
वादे करो वादे करो
आओ जरा रश्मे रोने सुने
पल सारे दीवारे कोने सुने
एक बेवजह बेतुकी सी कहानी में
अपने भी किधर होने सुने
आओ जरा रश्मे रोने सुने
पल सारे दीवारे कोने सुने
एक बेवजह बेतुकी सी कहानी में
अपने भी किधर होने सुने
बातों के मतलब जरूरी नहीं
हो लब्ज़ या लब जरूरी नहीं
आँखो ही आँखों में एक दूसरे के
हम आओ ना सपने सलोने सुने
चुप चाप बैठे हुए ख़वाब है
बेचैन है थोड़े बेताब है
अंदर कही जो भी सैलाब है
जाते करो बातें करो
बैठो कभी साथ मेरे भी दो
बातें करो बातें करो
चाहे भले बाद में तोड़ दो
वादे करो वादे करो..
- Listen to the song on Gaana.