कहाँ से आ गयी दुनिया कहाँ, मगर देखो,
कहाँ-कहाँ से अभी कारवाँ गुज़रता है
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
हमसे क्या हो सका मुहब्बत में,
खैर तुमने तो बेवफ़ाई की
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
अब दौरे-आस्माँ है न दौरे –हयात है,
ऐ दर्दे-हिज्र तू ही बता कितनी रात है
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
छिड़ते ही ग़ज़ल बढ़ते चले रात के साये,
आवाज़ मेरी गेसू-ए-शब खोल रही है
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
किसको रोता है उम्रभर कोई,
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
कौन रहता है उन मकानों में
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
अब कर के फरामोश तो नाशाद करोगे
पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे
– फिराक गोरखपुरी
बेखुदी ले गई कहाँ हम को
देर से इन्तिज़ार है अपना
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुंआ कहाँ से उठता है
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
हम हुए तुम हुए कि मीर हुए
उस की जुल्फों के सब आसीर हुए
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
जब कि पहलू से यार उठता है
दर्द बे-ईख्तियार उठता है
– मीर
ज़िंदगी पर इससे बढ़कर तंज़ क्या होगा ‘फ़राज़’
उसका ये कहना कि तू शायर है दीवाना नहीं
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
कितना आसाँ था तेरे हिज्र में मरना जानाँ
फिर भी इक उम्र लगी, जान से जाते जाते
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
रातें हैं उदास, दिन कड़े हैं
ऐ दिल! तेरे हौंसले बड़े हैं
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
अभी तलक तो कुन्दन हुए, न राख हुए
हम अपनी आग में हर रोज़ जल के देखते हैं
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
आँखों में छुपाये अश्कों को होंठों में वफ़ा के बोल लिये
इस जश्न में भी शामिल हूँ नौहों से भरा कश्कोल लिये
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
दिल के रिश्तों कि नज़ाक़त वो क्या जाने ‘फ़राज़’
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
चढते सूरज के पूजारी तो लाखों हैं ‘फ़राज़’,
डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा
●◦●…∞◊ᴥ ᴥ◊∞…●◦●
उस शख़्स को बिछड़ने का सलीका भी नहीं,
जाते हुए खुद को मेरे पास छोड़ गया